डीएनए हिंदी: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के निलंबित ट्विटर अकाउंट को फिर से बहाल करने के बाद एलन मस्क ने एक और बड़ा ऐलान किया है. मस्क ने Twitter के सभी निलंबित अकाउंट्स को सिर्फ एक माफी के बाद फिर से बहाल करने का फैसला किया गया है. इसके लिए एलन मस्क ने सर्वे कराया था. जिसमें लोगों से पूछा गया था कि क्या ट्विटर को निलंबित खातों के लिए सामान्य माफी की पेशकश करनी चाहिए, बशर्ते उन्होंने कोई कानून नहीं तोड़ा हो?
एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर पर लिखा, 'जनता ने अपनी राय दे दी है. इसलिए अब हम अन्य निलंबित खातों के लिए 'सामान्य माफी' शुरू करेंगे.' यह माफी अगले हफ्ते से शुरू हो रही है. बता दें कि इससे पहले मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के निलंबित ट्विटर अकाउंट को बहाल करने के लिए सर्वे कराया था. इस सर्वे में 1.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था. Twitter पर ट्रंप की वापसी को लेकर 51.8 प्रतिशत लोगों ने सहमति जताई थी, जबकि 48.2 लोगों ने उनके खिलाफ वोट डाला था. इसके बाद एलन मस्क ने अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति के ट्विटर अकाउंट से बैन हटा दिया था.
यह भी पढ़ें- कोई और चला रहा है आपका Netflix अकाउंट? जानिए कैसे ब्लॉक करें एक्सेस
Elon Musk confirms to allow 'general amnesty' for other suspended Twitter accounts
— ANI Digital (@ani_digital) November 25, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/a8oEqNDSB9#ElonMusk #Twitter #SuspendedTwitterAccounts pic.twitter.com/77ghPrC9qN
एलन मस्क ट्विटर में हर दिन नए-नए बदलाव कर रहे हैं. कंपनी की कमान संभालते ही उन्होंने शीर्ष अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था. फिर ट्विटर की ब्लू टिक और वेरिफिकेशन के लिए 8 डॉलर का ऐलान किया था. हालांकि, यह घोषणा एलन मस्क के लिए गले की फांस बन गई है. जिसकी वजह से 8 डॉलर वाले ब्लू टिक वेरिफिकेशन (Blue Tick Verification) प्रोसेस को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा है. मस्क ने कहा है कि आने वाले समय में अलग-अलग कैटगरी के यूजर्स के लिए अलग-अलग रंग के वेरिफाइड बैज दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- Twitter पर हेट कंटेंट और फेक न्यूज को लेकर एलन मस्क सख्त, जारी की नई पॉलिसी
ट्विटर पर अलग-अलग रंग के दिखेंगे टिक!
फर्जी खातों को लेकर एलन मस्क ने चिंता जताई है. एलन मस्क ने कहा है, 'ब्लू वेरिफिाइड के रीलॉन्च को तब तक के लिए रोका जा रहा है, जब तक कि फर्जीवाड़े को रोकने के लिए हम पूरी तरह तैयार न हो जाएंगे. हो सकता है कि आने वाले समय में लोगों के पर्सनल अकाउंट और संगठनो के खातों को अलग-अलग दिखाने के लिए अलग-अलग रंग के टिक या बैज दिए जाएं.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'सिर्फ एक माफी' और Twitter पर बंद अकाउंट हो जाएंगे बहाल, Elon Musk का ऐलान