डीएनए हिंदी: बीते कई दिनों से यह चर्चा है कि एलन मस्क ट्विटर खरीदने वाले हैं. अब एक बार फिर इस डील को लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अब ट्विटर ने टेस्ला सीईओ एलन मस्क के 43 अरब डॉलर के प्रस्ताव पर विचार करना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि रविवार को दोनों पक्षों के बीच एक मीटिंग भी हुई थी. इसके बाद से यह चर्चा है कि अब एलन मस्क ट्विटर खरीद ही लेंगे. मस्क ने पिछले हफ्ते खुलासा किया कि उनके पास 46.5 बिलियन डॉलर का फाइनेंस है.
9.2 फीसदी हिस्सेदारी ले चुके हैं मस्क
मस्क के पास ट्विटर के सात करोड़ 35 लाख शेयर हैं यानी 9.2 प्रतिशत की हिस्सेदारी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि अगर उनका ऑफर नहीं माना गया तो वह कंपनी में निवेश को लेकर दोबार सोचने पर मजबूर हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Twitter छोड़ो श्रीलंका खरीद लो' Elon Musk को इस शख्स ने दी दिलचस्प सलाह
लिखा था ट्विचर चेयरमैन को खत
एलन मस्क ने ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टेलर को लिखे एक लेटर में कहा था, 'मैंने ट्विटर में निवेश किया है क्योंकि मुझे विश्वास है कि यह दुनिया भर में स्वतंत्र भाषण के लिए मंच है. मेरा मानना है कि स्वतंत्र भाषण एक कामकाजी लोकतंत्र के लिए एक सामाजिक अनिवार्यता है.'
ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली में आज से बढ़ेगा गर्मी का सितम, शाम को आंधी-तूफान की आशंका
ये भी पढ़ें- Covid 4th Wave: बीते 24 घंटों में 30 लोगों की मौत, ये है दिल्ली-हरियाणा से देहरादून तक पूरा अपडेट
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
क्या अब Elon Musk का हो जाएगा Twitter, फिर शुरू हुई डील पर बातचीत