डीएनए हिंदी: ट्विटर (Twitter) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं के ट्विटर हैंडल में ‘ऑफिशियल’(Official) लेबल जोड़ दिया. हालांकि, कुछ देर बाद ट्विटर ने यह ऑफिशियल लेबल हटा भी दिया. क्योंकि हटाया गया है इसके बार में अभी तक Twitter की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. अमेरिकी सोशल मीडिया मंच ने ‘ट्विटर ब्लू’ अकाउंट और वेरीफाइड अकाउंट्स के बीच अंतर करने के लिए यह सुविधा शुरू की है.

ट्विटर पर पीएम मोदी के 'ब्लूटिक' से वेरीफाइड ट्विटर हैंडल @narendramodi के नीचे ‘ऑफिशियल’ लिखकर इसे एक घेरे में टिकमार्क से चिह्नित किया था. पीएम के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कुछ अन्य मंत्रियों के ट्विटर हैंडल पर भी Official लेबल देखा गया.

ये भी पढ़ें- '2024 में सत्ता में नहीं लौटेगी BJP, बदल रहे सियासी हालात', ममता बनर्जी का दावा

Twitter अकाउंट 'ऑफिशियल' लेबल लगाने की वजह
नेताओं के अलावा सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ियों को भी Twitter अकाउंट में ऑफिशियल लेबल नजर आया. ट्विटर ने हाल में वेरिफाइड अकाउंट के लिए घोषित बदलावों के अनुरूप यह कदम उठाया है. प्रमुख मीडिया संगठनों और सरकारों सहित चुनिंदा वेरिफाइड अकाउंट्स के लिए ‘ऑफिशियल’ लेबल दिया गया है. ट्विटर की अधिकारी एस्थर क्रॉफर्ड ने ट्विटर पर कहा, ‘बहुत से लोगों ने पूछा है कि वह ब्लू चेकमार्क वाले ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्राइबर्स और ऑफिशियली वेरिफाइड अकाउंट के बीच अंतर कैसे करेंगे. यही कारण है कि हम कुछ अकाउंट्स के लिए ‘ऑफिशियल’ लेबल पेश कर रहे हैं.’ 

उन्होंने कहा, ‘पहले से सत्यापित सभी खातों को ‘ऑफिशियल’ लेबल नहीं मिलेगा और लेबल खरीद के लिए उपलब्ध नहीं है. इसे प्राप्त करने वाले अकाउंट में सरकारी अकाउंट, कमर्शियल कंपनियां, बिजनेस पार्टनर, प्रमुख मीडिया आउटलेट, प्रकाशक और कुछ सार्वजनिक हस्तियां शामिल हैं.’ नए ‘ट्विटर ब्लू’ को लेकर क्रॉफर्ड ने कहा कि नई सुविधा में आईडी वेरिफाइड शामिल नहीं है. उन्होंने कहा कि यह एक ऑप्ट-इन पेड सब्सक्रिप्शन है, जो एक ब्लू चेकमार्क और चुनिंदा सुविधाओं तक पहुंच देता है. हम अकाउंट्स के बीच अंतर बनाए रखने के लिए इसे प्रयोग करते रहेंगे. 

ये भी पढ़ें- Gujarat: पूर्व CM विजय रूपाणी-नितिन पटेल का बड़ा ऐलान, नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

ब्लू टिक के लिए देने होंगे 8 डॉलर
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने 44 अरब अमेरिकी डॉलर में ट्विटर को खरीदा है. ट्विटर की कमान संभालते ही उन्होंने कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल को निकाल दिया था. इसके बाद ब्लू टिक वेरिफाइड अकाउंट के लिए प्रति माह 8 अमेरिकी डॉलर मूल्य टैग की घोषणा की.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Twitter added Official label to many accounts including PM Narendra Modi Rahul Gandhi then removed
Short Title
Twitter ने पीएम मोदी, राहुल समेत कई अकाउंट्स के साथ जोड़ा 'Official' लेबल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पीएम नरेंद्र मोदी ट्विटर
Caption

पीएम नरेंद्र मोदी ट्विटर

Date updated
Date published
Home Title

Twitter ने पीएम मोदी, राहुल समेत कई अकाउंट्स के साथ जोड़ा 'Official', फिर हटाया