डीएनए हिंदी: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्लिकेशन WhatsApp दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि बिना नंबर सेव किए आप किसी को मैसेज नहीं भेज सकते हैं और यह एक असहज स्थिति होती है. वहीं अब यह मुश्किल हल हो गई है आप एक आसान सी तकनीक से ऐसा कर सकते हैं और आपके फोन में नंबर सेव न होने के बावजूद आप उस नंबर पर वाट्सएप मैसेज भेज सकते है.
थर्ड पार्टी Apps से रहें दूर
दरअसल, आज हम आपको ऐसी तकनीक बताने वाले हैं. जिसके जरिए आप आसानी से बिना नंबर सेव किए WhatsApp पर मैसेज भेज पाएंगे.गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर कई ऐसे थर्ड पार्टी ऐप्स मौजूद हैं, जो बिना नंबर सेव किए व्हाट्ऐस मैसेज भेजने की सुविधा प्रदान करते हैं लेकिन इन थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करने का मतलब है अपनी सिक्योरिटी के साथ समझौता करना होता है जो कि आपको कतई नहीं करना चाहिए. इसलिए अपने स्मार्टफोन की सिक्योरिटी को रिस्क पर रखने से अच्छा है, इन ऐप्स से दूरी बनाकर रखें और हमारे द्वारा बताए तरीके का इस्तेमाल करें.
Paytm से बुक करें LPG सिलेंडर, कंपनी दे रही है कई जबरदस्त ऑफर्स
क्या है सही तकनीक
बिना WhatsApp मैसेज की किसी को संदेश भेजने के लिए आपको इस तरीके का इस्तेमाल करना होगा.
- सबसे पहले अपने फोन का ब्राउज़र ओपन करें और इस लिंक को एड्रेस बार में पेस्ट करें http://wa.me/xxxxxxxxxx या फिर http://api.whatsapp.com/send?phone=xxxxxxxxxx
- जहां पर भी ‘xxxxxxxxxx’ दिया गया है, वहां पर आपको वो नंबर कंट्री कोड के साथ डालना है जिसपर आप मैसेज भेजना चाहते हैं. उदाहरण के तौर पर यदि आपको +919911111111 इस नंबर पर मैसेज भेजना है, तो आपको http://wa.me/919911111111 एड्रेस बार में डालना होगा. पहले दिया गया 91 भारत का कंट्री कोड है.
- लिंक डालने के बाद एंटर कर दें. अब आपको उस नंबर का WhatsApp वेब पेज दिखेगा, जिसके साथ एक ग्रीन मैसेज बटन नज़र आएगा. आपको ग्रीन मैसेज बटन पर क्लिक करना है और फिर आपको व्हाट्सऐप पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.
- बस अब आप बिना नंबर स्टोर किए उस शख्स को WhatsApp मैसेज भेज सकते हैं और यह पूरी तरह से सुरक्षित भी है.
Lucknow: 'बाबा का बुलडोजर' नहीं करता भेदभाव! अब मंदिर का अवैध निर्माण गिराया
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments