डीएनए हिंदी: हम अपने स्मार्टफोन Smartphone में WiFi के जरिए सुपरफास्ट इंटरनेट का मजा ले पाते हैं लेकिन मोबाइल के नेटवर्क पर अकसर यह मजा फीका पड़ जाता है और लेकिन एक खास बात यह भी है कि आपके स्मार्टफोन में लगा आपका सिम कार्ड भी आसानी से बेहतरीन इंटरनेट स्पीड दे सकता है. इसके लिए आपकों कुछ खास ट्रिक्स अपनानी होगी. 

अपनानी होगी खास ट्रिक

अगर आप अपने स्मार्टफोन के इंटरनेट की स्पीड को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको बस इस आसान ट्रिक को फॉलो करना होगा. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सिम कार्ड ट्रे को खोलें और देखें कि आपका सिम कौन से स्लॉट में लगा हुआ है. आपको बता दें कि अगर आपका कॉलिंग वाला सिम कार्ड सिम ट्रे वन में लगा हुआ है और इंटरनेट वाला सिम कार्ड सिम ट्रे 2 में है तो इसे बदल लीजिए. 

सिम 1 के स्लॉट में बेहतर होती है इंटरनेट कनेक्टिविटी

टेक से जुड़े क्सपर्ट्स का ऐसा मानना है कि डेटा सिम ट्रे वन में बेहतर चलता है और ऐसे में जरूरी है कि आपका सिम कार्ड पहली ट्रे में लगा हो. ऐसा करने से आपके स्मार्टफोन की स्पीड में बढ़ोतरी हो जाएगी. इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि Sim Slot 1 को स्मार्टफोन प्राइमरी सिमकार्ड की तरह ही प्रयोग करता है. 

यह भी पढ़ें- Samsung जल्द लॉन्च करेगा A03 बजट स्मार्टफोन, जानिए आखिर क्यों इतनी पापुलर है ‘Galaxy A’ सीरीज

इन बातों का रखें ध्यान

इसके अलावा आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आपका इंटरनेट नेटवर्क में Automatic वाली सेटिंग ऑन हो. इससे स्मार्टफोन बेस्ट कनेक्टिविटी प्रदान करता है. इसके अलावा आपको फालतू के मोबाइल एप्लिकेशन के बैकग्राउंड डेटा को बंद रखना चाहिए जिससे आपको एक बेहतरीन इंटरनेट सर्विस मिलेगी. खास बात यह है कि आपको डेटा सेवर भी ऑन रखना चाहिए क्योंकि ऐसी स्थिति में आपकी प्राथमिकता के अनुसार ही आपका स्मार्टफोन हाईस्पीड डेटा उपलब्ध कराएगा.

यह भी पढ़ें- Facebook के फेस डिटेक्शन फीचर ने बढ़ाई Meta की मुसीबतें, डेटा चोरी का लगा आरोप

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
Smart Trick: Know How Sim Card Will Increase Internet Speed ​​Of Your Smartphone
Short Title
इंटरनेट स्पीड की समस्या का हो सकता है आसान हल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Smart Trick: Know How Sim Card Will Increase Internet Speed ​​Of Your Smartphone
Date updated
Date published