Samsung Galaxy S25 Launching: सैमसंग ने अपने साल 2025 के सबसे बड़े टेक इवेंट की पूरी तैयारी कर ली है. सैमसंग की पहले की गई घोषणा के हिसाब से यह इवेंट 22 जनवरी को आयोजित किया जाएगा, जिसमें उसके फ्लैगशिप मॉडल सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज (Samsung Galaxy S25) को भारत में पेश करने की तैयारी है. कई देशों में पहले ही लॉन्च हो चुके इस मॉडल का भारत में लॉन्चिंग के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. यह इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. इस इवेंट में सैमसंग के इस फ्लैगशिप मोबाइल के कम से कम 3 मॉडल लॉन्च करने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इवेंट में गैलेक्सी एस25 (Samsung Galaxy S25), गैलेक्सी एस25+ (Samsung Galaxy S25+) और गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा (Samsung Galaxy S25 Ultra) मॉडल को लॉन्च किया जा सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि इन मॉडल्स की संभावित कीमत लीक हो गई है, जो 85,000 रुपये से 1,00,000 रुपये तक हो सकती है. ऐसा हुआ तो यह इससे पहले आए गैलेक्सी एस सीरीज के फोन्स से बहुत ज्यादा होगी. हालांकि ऑफिशियल कीमत तो सैमसंग के इवेंट में मोबाइल की लॉन्चिंग के बाद ही पता लग पाएगी, लेकिन फिलहाल भारतीय मार्केट में सामने आ रही संभावित लीक्ड प्राइस हम आपको बता रहे हैं.
यह हो सकती हैं तीनों मॉडल की संभावित कीमत
टिपस्टर तरुण वत्स ने सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज मॉडल्स के भारतीय मार्केट में संभावित दाम लीक किए हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट में बताया गया है कि तरुण वत्स ने लोकल रिटेलर्स के लिए एक डिटेल नोट के साथ यह दाम लीक किए हैं. ये दाम निम्न हैं-
- Samsung Galaxy S25 Price: दावा है कि यह मोबाइल 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए 84,999 रुपये और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए 94,999 रुपये कीमत के साथ लॉन्च हो सकता है.
- Samsung Galaxy S25+ Price: इस मोबाइल के लिए दावा किया गया है कि 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाला मॉडल 1,04,999 रुपये में और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वाला मॉडल 1,14,999 रुपये में बाजार में सामने आ सकता है.
- Samsung Galaxy S25 Ultra Price: दावा है कि यह मोबाइल 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए 1,34,999 रुपये, 16GB + 512GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए 1,44,999 रुपये और 1TB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए 1,64,999 रुपये कीमत में लॉन्च हो सकता है.
क्या थे गैलेक्सी S24 सीरीज के दाम
इससे पहले सैमसंग गैलेक्सी एस24 (Samsung Galaxy S24) सीरीज भारत में लॉन्च की गई थी, जिनके दाम इस सीरीज से बेहद कम थे. उस सीरीज को भारत में निम्न दामों के साथ लॉन्च किया गया था.
- Samsung Galaxy S24 (8GB RAM + 256GB स्टोरेज) मॉडल की कीमत 79,999 रुपये रखी गई थी.
- Galaxy S24+ (12GB RAM + 256GB स्टोरेज) मॉडल की कीमत 99,999 रुपये रखी गई थी.
- Galaxy S24 Ultra (12GB RAM + 256GB स्टोरेज) मॉडल की कीमत 1,29,999 रुपये रखी गई थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सैमसंग के जिस फोन का था इंतजार, कल हो रही उसकी लॉन्चिंग, लीक हुई संभावित कीमत