डीएनए हिंदी: ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने इलेक्ट्रिक E-स्कूटर की 1,441 गाड़ियों को बाजार से वापस लेने का फैसला किया है. हाल ही में इलेक्ट्रिक गाड़ियों में आग लगने की घटना के मद्देनजर कंपनी ने यह कदम उठाया है. कंपनी ने कहा है कि वह पुणे में 26 मार्च को इलेक्ट्रिक दोपहिया में आग लगने की घटना की जांच कर रही है.
शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि यह इस तरह का इकलौता मामला है. हालांकि, कंपनी ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर इस यूनिट की 1,441 इलेक्ट्रिक बाइक को बाजार से वापस ले रही है. दोबारा कंपनी इन स्कूटरों की जांच कर रही है.
Ola इलेक्ट्रिक ने कहा, 'इन स्कूटरों की हमारे इंजीनियर पूरी तरह जांच करेंगे. कंपनी बैटरी सिस्टम, थर्मल सिस्टम से लेकर सभी सिक्योरिटी मेजरमेंट की जांच करेंगे. कंपनी ने दावा किया कि स्कूटर सभी मानकों को पूरा करने के बाद ही बाजार में उतारे गए हैं. इनका AIS 156 के लिए परीक्षण भी हो चुका है.
Electric Vehicles में क्यों लगती है आग, क्यों बम जितनी खतरनाक हो जाती है बैटरी?
दूसरी कंपनियों ने भी वापस ली हैं गाड़ियां
यह भारत के लिए प्रस्तावित नया मानक है. इसके अलावा यह बैटरी यूरोपीय मानक ESE 136 को भी पूरा करती है. हाल के दिनों में देश में कई जगहों पर इलेक्ट्रिक बाइक्स में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं. इसके चलते इलेक्ट्रिक कंपनियां अपने वाहनों को बाजार से वापस मंगा रही हैं. ओकिनावा ऑटोटेक ने 3,000 से ज्यादा गाड़ियों को वापस लिया है, वहीं प्योर ईवी ने भी बाजार से 2,000 इकाइयां वापस ली हैं.
OLA S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी आग, वीडियो वायरल
क्या थी Nitin Gadkari की चेतावनी?
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को ई-बाइक्स में होने वाली दुर्घटनाओं पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे. उन्होंने कहा था कि दो महीनों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर से जुड़ी कई दुर्घटनाएं सामने आई हैं. हमने इन घटनाओं की जांच और इनको रोकने के लिए एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया है. रिपोर्टों के आधार पर हम लापरवाही करने वाली कंपनियों पर आवश्यक आदेश जारी करेंगे.
Ola Electric ने दी खुशखबरी, S1 और S1 Pro किए डिस्पेच, जानिए कैसे होंगे चार्ज
केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि हम जल्द ही इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए क्वालिटी के लिहाज से गाइलाइन जारी करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर कोई कंपनी लापरवाही बरतती है तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा और सभी खराब वाहनों को वापस लेने का भी आदेश दिया जाएगा. (इनपुट: भाषा)
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
बाजार से 1,144 इलेक्ट्रिक स्कूटर वापस लेगी Ola, नितिन गडकरी ने दी थी वार्निंग, समझें वजह