EV Cost in India: केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने एक बड़ी घोषणा की है. गडकरी ने कहा कि अगले छह महीने के अंदर देश में इलेक्ट्रिक वाहन इतने सस्ते हो जाएंगे कि उनकी कीमत मौजूदा पेट्रोल वाहनों के बराबर रह जाएगी. गडकरी ने यह घोषणा 32वें कन्वर्जेंस इंडिया और 10वें स्मार्ट सिटीज इंडिया एक्सपो को संबोधित करते हुए की. साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि दिल्ली को देहरादून से जोड़ने वाले 212 किलोमीटर लंबे एक्सेस-कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे (Delhi Dehradun Expressway) का काम भी अगले तीन महीने में पूरा हो जाएगा और इसके बाद दिल्ली से देहरादून का सफर बेहद आसान हो जाएगा.
पॉल्यूशन फ्री स्वदेशी प्रॉडक्शन है सरकार की नीति
गडकरी ने एक्सपो को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की नीति आयातित वाहनों के विकल्प के तौर पर कम कीमत वाले पॉल्यूशन फ्री और स्वदेशी प्रॉडक्शन को बढ़ावा देने की है. हम कह सकते हैं कि छह महीने के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की लागत भी पेट्रोल वाहनों की लागत के बराबर आने लगेगी. बता दें कि अभी देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत उन्हीं फीचर्स से लैस पेट्रोल वाहनों से दो से तीन गुना ज्यादा है. इसके चलते लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ आकर्षित होने के बावजूद इन्हें नहीं खरीद पा रहे हैं. ऐसे में यदि इलेक्ट्रिक वाहन भी पेट्रोल के रेट में मिलने लगेंगे तो यह ईवी सेक्टर में गेमचेंजर जैसा साबित होगा.
इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में सुधार की जरूरत
गडकरी ने कहा कि भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. देश को अब अपने इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्चर में सुधार करने की जरूरत है. बढ़िया सड़कें बनाकर हम ढुलाई की लागत को कम कर सकते हैं. देश की अर्थव्यवस्था का भविष्य बहुत उज्जवल है. सरकार स्मार्ट सिटी और स्मार्ट ट्रांसपोर्ट की दिशा में प्रतिबद्ध है.
इलेक्ट्रिसिटी पर रैपिड ट्रांसपोर्ट की तैयारी
देश में जल्द ही इलेक्ट्रिसिटी से सार्वजनिक वाहन दौड़ने लगेंगे, जो तेज गति से गंतव्य पर पहुंचाएंगे. गडकरी ने कहा कि अब हम इलेक्ट्रिसिटी पर मास रैपिड ट्रांसपोर्ट की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने सड़क निर्माण में नई टेक्नोलॉजी और आविष्कारों को बढ़ावा देने की जरूरत बताई जो सड़क निर्माण की लागत को कम कर सकते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

'6 महीने में बराबर होंगे EV और पेट्रोल वाहन के रेट' जानिए नितिन गडकरी ने किया क्या ऐलान