डीएनए हिंदी: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारत में 2022 बलेनो (Baleno) को लॉन्च किया है. इसके बेस सिग्मा वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 6.35 लाख रुपये रखी गई है. वहीं टॉप-एंड अल्फा ऑटोमैटिक ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत 9.49 लाख रुपये रखी गई है. बता दें कि नई मारुति सुजुकी बलेनो अपने पिछले मॉडल की तुलना में काफी अपडेटेड मॉडल है. हालांकि इसका प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन पुराने मॉडल पर बेस्ड हैं. इस फेसलिफ्ट कार में कंपनी ने जहां इसके केबिन में कई नए एडवांस फीचर्स को जोड़ा है. वहीं एक्सटेरीयर डिजाइन में भी कई शानदार बदलाव किए गए हैं.
मारुति सुजुकी बलेनो की खासियत
2022 मारुति सुजुकी बलेनो को अंदर से पूरी तरह से अपडेटेड मॉडल के रूप में पेश किया गया है. इसके केबिन हाइलाइट्स की बात करें तो इसमें एक हेड-अप डिस्प्ले देखने को मिलता है जो सेग्मेंट में पहली बार किसी कार में पेश किया गया है. इसके अलावा कंपनी ने इस कार में सेगमेंट में पहली 360 डिग्री व्यू कैमरा भी दिया है. अन्य फीचर्स की बात को जाए तो इस कार में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ एक नया 9 इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, न्यू डिजाइन एसी वेंट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्लाइड वाला हैंडरेस्ट, Arkayms म्यूजिक सिस्टम, वॉयरलेस चार्जिंग विकल्प, 6 एयरबैग और रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं.
मारुति सुजुकी बलेनो का एक्सटेरीयर
एक्सटेरीयर की बात करें तो बलेनो फेसलिफ्ट में कई नए अपडेट देखने को मिल रहे हैं, जिसमें एक नया डिज़ाइन किया गया फ्रंट ग्रिल, नया हुड, कनेक्टेड एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैम्प और एलईडी फॉग लाइट शामिल हैं. इसके अलावा, कार में क्रोम इंसर्ट के साथ एक नया फ्रंट बंपर और एक चौड़ा एयर डैम, साइड में शार्प दिखने वाले 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील, पिछले हिस्से में नई टू-पीस एलईडी टेल लाइट्स, बूटलिड पर क्रोम स्ट्रिप और हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप के साथ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर दिया गया है.
बलेनो का पॉवरफुल इंजन
2022 मारुति सुजुकी बलेनो 1.2-लीटर VVT इंजन और ज्यादा पॉवरफुल 1.2-लीटर डुअलजेट, डुअल VVT इंजन दोनों विकल्पों के साथ आती है. नई फेसलिफ्ट बलेनो के पॉवर आउटपुट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 1.2 लीटर VVT ट्रांसमिशन को 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक CVT यूनिट दोनों का विकल्प मिलता है. इसके साथ इसमें अपडेटेड सस्पेंशन सिस्टम और ब्रेक भी दिये गए हैं.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
विज्ञापनों में Crypto के जोखिमों के बारे में भी बताना होगा जरूरी, यहां पढ़ें पूरी खबर
- Log in to post comments
![maruti suzuki baleno 2022 maruti suzuki baleno 2022](/index.php/sites/default/files/styles/large/public/2022/02/23/7012703-untitled-design-6.png)
Maruti Suzuki ला रही है अपनी नई Baleno 2022, इन शानदार फीचर्स से है लैस