डीएनए हिंदी: मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने बुधवार को कहा कि वह व्हील रिम के आकार की गलत मार्किंग को ठीक करने के लिए अपनी ईको वैन की 19,731 गाड़ियों को बाजार से वापस लेगी.
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसने एक नियमित निरीक्षण में पाया कि 19 जुलाई, 2021 और पांच अक्टूबर, 2021 के बीच बनी ईको की कुछ गाड़ियों में व्हील रिम के आकार को गलत तरीके से चिह्नित किया गया था.
पढ़ें- Twitter पर बरसों से था इस फीचर का इंतजार, कंपनी ने किया बड़ा ऐलान
MSI ने कहा कि इनमें से कुछ वाहनों के पहिए पर रिम के आकार की गलत मार्किंग में सुधार के लिए उन्हें वापस लिया जा रहा है. कंपनी की वेबसाइट पर अपने वाहन का चेसिस नंबर भरकर जांच सकते हैं कि क्या उनके वाहन को इस संबंध में किसी सुधार की जरूरत है या नहीं.
पढ़ें- चाहते हैं Car AC करे मस्त कूलिंग तो रखें इन 5 बातों का ख़याल
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments