डीएनए हिंदी: ट्विटर के बाद अब फेसबुक ने ब्लू टिक (Facebook Blue Tick) को लेकर बड़ा ऐलान किया है. फेसबुक भी अपने यूजर्स के लिए वेरिफाइड सब्सक्रिप्शन सर्विस लेकर आया है. कंपनी के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने रविवार को ऐलान किया है कि Facebook इस हफ्ते मेटा वेरिफाइड लॉन्च कर देगा. उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है. जुकरबर्ग ने बताया कि एक तय राशि देकर ब्लू टिक हासिल किया जा सकेगा.
मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'इस हफ्ते हम मेटा वेरिफाइड शुरू कर रहे हैं, जो एक सब्सक्रिप्शन सर्विस है. जो एक सरकारी पहचान पत्र के साथ ही आपको अपना अकाउंट सत्यापित करने देगी.' जुकरबर्ग का कहना है कि बिना सरकारी आईडी के कोई भी अपना अकाउंट वेरिफाइड नहीं करवा पाएगा. इसके अलावा वेब और iOS प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड होने के लिए अलग-अलग पैसे देने होंगे.
ये भी पढ़ें- YouTube वीडियो लाइक करके मिलेंगे 50 रुपये, ऐसी नौकरी का ऑफर आए तो तुरंत करें ये काम
फर्जी अकाउंट्स से मिलेगा छुटकारा
जुकरबर्ग ने कहा कि Facebook में नए बदलाव हमारी सेवाओं में प्राणमिकता और सुरक्षा बढ़ाने के लिए है. अब यूजर्स रुपये देकर प्लूज वैज (Blue Tick), सेम आईडी वाले फर्जी खातों के खिलाफ सुरक्षा और कस्टरमर सपोर्ट तक सीधी पहुंच प्राप्त कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें- Airtel का खास प्लान, एक रिचार्ज में चलेगा 4 लोगों का फोन, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा फ्री
Facebook Blue Tick कितने रुपये देने होंगे?
मेटा वेरिफाइड सर्विस का ऐलान करते हुए मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि ब्लू टिक के लिए कितनी रकम खर्च करनी होगी. जुकरबर्ग ने अपनी पोस्ट में बताया कि वेब आधारित वेरिफाइड के लिए हर महीने 11.29 डॉलर (यानी 992.36 रुपये) और iOS पर इस सेवा के लिए 14.99 डॉलर (1240.65 रुपये) हर महीने देने होंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Twitter के बाद अब फेसबुक ने शुरू की पेड सर्विस, Blue टिक के लिए हर महीने देने होंगे इतने रुपये