डीएनए हिंदी: चीनी स्मार्टफोन्स को टक्कर देने में एक वक्त बैकफुट पर जा चुकी भारतीय स्मार्टफोन कंपनी LAVA बाजार में फिर से उतर आई है और चाइनीज फोन के बदले मुफ्त में फोन दे रही है. कपंनी ने हाल ही में अपना ब्रैंड न्यू स्मार्टफोन Agni-5 लॉन्च किया है. कंपनी ने भारत में जगह बनाने के लिए देशभक्ति की भावना को अपनी मार्केटिंग का हिस्सा बनाया है और चाइनीज कंपनी के फोन के एक्चेंज पर अपना नया फोन मुफ्त दे रही है.
एक्सचेंज ऑफर पर Lava का अग्नि-5
दरअसल, Lava भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक शानदार एक्सचेंज ऑफर लेकर आई है. इसके तहत कंपनी ने कहा है कि जिन यूजर्स के पास चाइनीज कंपनी का Realme 8s फोन है, वे मुफ्त में अपने फोन को एक्सचेंज करके LAVA का Agni 5G ले सकते हैं. कंपनी ने बताया है कि यह ऑफर Realme 8s के 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम दोनों वेरियंट पर लागू होगा.
कब तक उठा सकते हैं फायदा
गौरतलब है कि Lava का यह मुफ्त एक्सचेंज ऑफर 7 जनवरी 2022 तक ही वैलिड है. ऐसे में यदि आपके पास Realme 8s स्मार्टफोन है और आप एक ब्रैंड न्यू भारतीय फोन मुफ्त में लेना चाहते हैं तो आप इस एक्सचेंज ऑफर का फायदा Lava के Online Store के जरिए उठा सकते हैं. बस आपको अपना पुराना Realme 8S जमा करना होगा और आपको नया Lava Agni-5 स्मार्टफोन मिल जाएगा.
कैसा है Lava Agni-5
अगर Lava Agni 5G के फीचर्स की बात करें तो ये एंड्रॉयड 11 चलता है. इसमें 6.78 Full HD+ पंचहोल डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है. इसमें Mediateck Dimensity 810 प्रोसेसर, 8 Gb RAM और 128 GB ROM दी गई है. इसमें Memory Card भी लगा सकते हैं.
इतना ही नहीं कैमरे की बात करें तो इसमें चार Rear कैमरे हैं जिनमें Primary लेंस 64 MP का है जिसका अपर्चर f/1.79 है. दूसरा लेंस 5 MP का है. तीसरा और चौथा लेंस 2 MP का डेफ्थ और मैक्रो सेंसर से लैस है. वहीं फोन में Selfie के लिए 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. अब देखना यह है कि देशभक्ति के नाम पर लावा चाइनीज फोन के एक्सचेंज में जिस फोन को मुफ्त में जनता तक पहुंचा रही है वह फोन जनता की उम्मीदों पर खरा उतरता है या नहीं.
- Log in to post comments