डीएनए हिंदी: होली से पहले कई कंपनियां मार्केट में लुभावने ऑफर लेकर आई हैं. गर्मियों की दस्तक के बीच Xiaomi की 'स्मार्ट होम डेज सेल' को शानदार फीडबैक मिल रहा है. 7 मार्च से शुरू हुई यह सेल आज 10 मार्च को खत्म हो रही है. इस सेल के जरिए स्मार्ट घरेलू उपकरणों पर 80 प्रतिशत तक की छूट पा सकते हैं. यह छूट पाने का आज आखिरी मौका है. Mi.com, Mi Home, Flipkart और Amazon सहित ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर यह सेल लाइव है.
ऐसे पकड़ें झूठी खबरें और फेक न्यूज, Whatsapp ने बताया बेहद आसान तरीका
Mi रोबोट वैक्यूम-मॉप, Mi होम सिक्योरिटी कैमरा 360° 1080, Mi स्मार्ट वाटर प्यूरीफायर (RO+UV), MI 360 होम सिक्योरिटी कैमरा 2K प्रो, Mi LED स्मार्ट बल्ब, Mi स्मार्ट एलईडी डेस्क लैंप 1S, Mi स्मार्ट बेडसाइड लैंप, Mi राउटर 4A गीगाबिट एडिशन जैसे उपकरण शानदार छूट पर उपलब्ध हैं.
*Drumrolls*
— Xiaomi India (@XiaomiIndia) March 3, 2022
Discounts galore!
The marvelous #SmartHomeDays sale is just around the corner, and take our word for it- there's no other place you'd rather want to be!
Stay tuned for the sale, starting 7th March: https://t.co/4DxAroJMJY pic.twitter.com/zckJgfgjlR
अधिकारियों के अनुसार, ग्राहकों को कूपन और एक्सचेंज बम्प-अप ऑफर विशेष रूप से वेबसाइट Mi.com पर मिलेंगे. Xiaomi शाम 4 बजे WipeOutSale की मेजबानी करेगा जहां वे 4 दिन तक सेल के दौरान दो उपकरणों पर मेगा सेल मिलेगी. यह सेल 7 से 10 मार्च तक चल रही है.
Russia में एंट्री के लिए Twitter ने लिया डार्क वेब का सहारा
100 से लेकर 2 हजार तक का डिस्काउंट
Xiaomi स्मार्ट होम डेज सेल पर 100 से लेकर 2 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. सबसे ज्यादा डिस्काउंट एमआई स्मार्ट वाटर प्यूरीफायर पर दिया जा रहा है. 13 हजार रुपये के स्मार्ट वाटर प्यूरीफायर को ग्राहक 11 हजार रुपये में खरीद सकते हैं.
iPhone: एप्पल ने लॉन्च किया अपना कम कीमत वाला फोन, शानदार फीचर्स बनाते हैं इसे खास
- Log in to post comments
Xiaomi स्मार्ट होम डेज सेल में शानदार डिस्काउंट, चेक करें ऑफर्स