डीएनए हिंदी: आज के समय में लैपटॉप हर इंसान की आम जरुरत बन गया है. स्टूडेंट से लेकर ऑफिस वर्कर्स सभी के हाथ में ये देखने को मिलेगा. खास कर कोरोना महामारी की वजह से आज घर घर में आपको लैपटॉप देखने को मिल जाएगा. हालांकि लैपटॉप लेने से पहले जो सबसे बड़ी समस्या रहती है वह यह कि कम से कम बजट में अच्छा लैपटॉप कैसे खरीदें. यहां हम आपको कुछ ऐसे ही लैपटॉप के बारे में बता रहे हैं जो आसानी से आपके बजट में आ जाएंगे.
यह सभी रिन्यूड लैपटॉप हैं जो आपको नए लैपटॉप के जैसी ही सुविधा देते हैं और कीमत भी तकरीबन नए लैपटॉप के मुकाबले आधा है. इन लैपटॉप्स में आपको HD स्क्रीन, पॉवरफुल प्रोसेसर, RAM और बढ़िया स्टोरेज मिलेगा.
Dell Latitude Intel 2nd Gen Core i5 14 inches
अगर आप बिजनेस पर्पस से लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं तो यह सेकंड जनरेशन का कोर Dell Latitude Intel 2nd Gen Core i5 14 inches लैपटॉप आपके लिए बिलकुल सही रहेगा. इसमें 14 inch की स्क्रीन दी जा रही है और यह काफी लाइटवेट है. इसके स्क्रीन का पिक्सेल रेजोल्यूशन 1366×768 है. इस लैपटॉप में 4GB RAM और 250gb 7200rpm हार्ड ड्राइव दिया जा रहा है. इसे आप अमेज़न से खरीद सकते हैं.
Lenovo ThinkPad 14 inches HD Laptop
Lenovo ThinkPad 14 inches HD Laptop स्टूडेंट्स और जॉब करने वालों के लिए बेहतरीन लैपटॉप है. इसमें 4GB RAM 320 GB HDD, प्रीइंस्टॉल विंडोज 10 प्रो और MS office डालकर दिया जाएगा. इसमें आपको 14 inch का स्क्रीन और HD डिस्प्ले वेबकैम मिलेगा. साथ ही माइक्रोफोन की सुविधा मिलती है. इसमें USB, सिक्योरिटी लॉक पोर्ट, VGA पोर्ट, डिस्प्ले पोर्ट और केबल इंटरनेट के लिए लैन पोर्ट दिया गया है. इस लैपटॉप को आप अमेज़न से खरीद सकते हैं.
AVITA Cosmos 2 in 1 Intel Celeron Dual Core 11.6 inches
यह लैपटॉप अल्ट्रा थीं है जो काफी स्लिक मैटेलिक बॉडी के साथ आता है. इसका बैटरी बैकअप 8 घंटे का है. यह डिटैचेबल कीबोर्ड और टचस्क्रीन फीचर के साथ आता है. इस लैपटॉप में 4GB RAM, इंटेल प्रोसेसर और इंटेल अल्ट्रा एचडी ग्राफिक दिया जा रहा है जिसकी वजह से यह काफी स्मूथ काम करता है. इस लैपटॉप को आप अमेज़न से खरीद सकते हैं.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
Rupees में कीमत कैसे घटती या बढ़ती है, Petrol और डीजल से इसका क्या है कनेक्शन?
- Log in to post comments
20 हजार रुपये से भी सस्ते में मिल रहा Laptop, पढ़े यह खबर