WhatsApp Hack: वॉट्सऐप लोगों से कनेक्ट करने का सबसे कन्वीनिएंट माध्यम बन चुका है. इसी वजह से हैकर्स लगातार वॉट्सऐप हैक करने के नए तरीके निकालने की फिराक में लगे होते हैं. हाल ही में वॉट्सऐप हैकिंग का एक नया तरीका सामने आया है, जिसमें हैकर्स चेन रिएक्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं.चेन रिएक्शन माने एक हैकिंग हुई और फिर उस हैकिंग से दूसरी और फिर दूसरी से तीसरी इस तरीके से. 

WhatsApp Hack करने का नया तरीका

इस नए तरीके में हैकर पहले एक यूज़र का वॉट्सऐप हैक करते हैं. इसके बाद उस नंबर से उसके कई कॉन्टैट्स को मैसेज भेजते हैं कि अर्जेंट पैसों की ज़रूरत है, अमाउंट और अपनी यूपीआई आईडी भेजते हैं. वहीं, कॉन्टैक्ट में शामिल कुछ नंबरों को हैक करने के लिए हैकर्स उन्हें अलग मैसेज भेजते हैं. इस मैसेज में हैकर उन्हें लिखते हैं कि उन्होंने गलती से अपना OTP उनके नंबर पर भेज दिया है, अगर कोई दिक्कत न हो तो वो ओटीपी उन्हें भेज दें. ये मैसेज जानने वाले के नंबर से आता है इसलिए दूसरे नंबर के ओनर को कोई शक नहीं होता और वो ओटीपी भेज देता है. OTP भेजते ही वॉट्सऐप हैक हो जाता है और हैकर नए यूज़र के कॉन्टैक्ट में मौजूद लोगों को पैसों की ज़रूरत का मैसेज भेजने लगता है.

बीते दिनों पूर्व डिप्लोमैट लक्ष्मी पुरी इस तरह के स्कैम की चपेट में आई हैं. उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि हैकर्स ने उन्हें उनके एक परिचित के नंबर से मैसेज किया और ओटीपी मांगी. इसके बाद उनका अकाउंट हैक हो गया और अकाउंट से अब उनके कॉन्टैक्ट में मौजूद लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं. लक्ष्मी पुरी, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की पत्नी हैं.

WhatsApp Hack से कैसे बचें?

अपने वॉट्सऐप अकाउंट को हैक होने से बचाने के लिए आप इन सेफ्टी गाइडलाइंस को फॉलो कर सकते हैंः
- अपने फोन पर आए किसी भी तरह के ओटीपी को किसी से शेयर न करें. अगर सामने वाला इंसिस्ट करे तो उससे कहें कि वो दोबारा अपने नंबर पर ओटीपी की रिक्वेस्ट डाल दे.
- अपने दोस्त से फोन करके कंफर्म करें, उन्हें जानकारी दें कि उनका नंबर हैक हो गया है. ताकि वो इस संबंध में साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में शिकायत कर सकें.
- अपने आसपास के लोगों को इस तरह के स्कैम को लेकर अलर्ट करें, ताकि वो सुरक्षित रहें.
- इस तरह की किसी भी घटना को साइबर क्राइम में रिपोर्ट करें. 

 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Know about the New WhatsApp Hacking Scam, targets in a chain reaction
Short Title
दोस्त को जवाब दिया और हैक हो गया अकाउंट, मार्केट में WhatsApp Hack का नया तरीका
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Whatsapp hack
Date updated
Date published
Home Title

दोस्त को जवाब दिया और हैक हो गया अकाउंट, मार्केट में आया WhatsApp Hack का नया तरीका 

Word Count
424
Author Type
Author