डीएनए हिंदी: दक्षिण कोरियाई ऑटो कंपनी किआ (Kia) ने गुरुवार को भारतीय बाजार में ईवी6 (KIA EV6) मॉडल को उतारने के साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) सेगमेंट में दस्तक दे दी है। इसकी शोरूम कीमत 59.95 लाख रुपये है। किआ इंडिया के एमडी एवं सीईओ ताए-जिन पार्क ने ईवी6 को पेश करते हुए कहा कि इस वाहन को इलेक्ट्रिक वाहन के लिए खासतौर पर विकसित प्लेटफॉर्म ई-जीएमपी पर बनाया गया है। यह मॉडल दो वैरिएंट्स में अवेलेबल है, जिनकी कीमत क्रमशः 59.95 लाख और 64.95 लाख रुपये रखी गई है। 

350 कारों की हो चुकी है बुकिंग 
कंपनी ने कहा कि पहले ही इसकी 350 से अधिक बुकिंग हो चुकी है। पहले इस मॉडल के सिर्फ 100 वाहन लाने की घोषणा की गई थी लेकिन अब कंपनी संख्या बढ़ा रही है। पार्क ने कहा कि किआ इंडिया ईवी सेगमेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए निवेश करेगी। उन्होंने कहा कि हम भारत के लिए ईवी बनाने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं। कंपनी इस बाजार के लिए विभिन्न बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों का मूल्यांकन कर रही है। उन्होंने कहा कि खासतौर पर भारत को ध्यान में रखते हुए एक इलेक्ट्रिक वाहन वर्ष 2025 तक पेश करने की योजना है। उन्होंने कहा कि किआ भारत के विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं की जरूरतों के हिसाब से अलग-अलग इलेक्ट्रिक वाहन लाने पर विचार कर रही है।

Kia India की EV6 की बुकिंग शुरू, फुल चार्ज होने पर कर सकेंगे 528 किलोमीटर का सफर 

कंपनी क्या कर रही है ऑफर 

  • किआ इस कार की बैटरी पर कस्टमर्स को 8 साल या 1.60 लाख किलोमीटर की वारंटी दे रही है. 
  • साथ ही कार पर 3 साल की वारंटी दे रही है. 
  • इतना ही नहीं, 3 साल तक देशभर में रोड साइट असिस्टेंस की सुविधा भी मिलेगी. 
  • कार पांच कलर- मूनस्केप, स्नो व्हाइट पर्ल, रनवे रेड, ऑरोरा ब्लैक पर्ल और याट ब्लू में उपलब्ध है. 
  • किआ ने इस कार को दो वेरिएंट-जीटी लाइन और जीटी लाइन एडब्ल्यूडी में पेश किया है.


KIA ने भारतीय बाजार में बनाई पैठ, बेचे इतने प्रोडक्ट्स

कार में जबरदस्त हैं फीचर्स 

  • 8 एयरबैग 
  • फॉरवर्ड कोलिजन एवॉयडेंस असिस्ट
  • सेफ एग्जिट असिस्ट
  • लेन फॉलोइंग असिस्ट 
  • रीयर क्रॉस ट्रैफिक असिस्ट 
  • ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन एवॉयडेंस असिस्ट 


कार का बैटरीह बैकअप 

  • किआ ईवी6 में 77.4 किलोवॉट प्रति घंटा लॉन्ग रेंज बैटरी पैक है. 
  • यह महज 18 मिनट में 10 से 80 फीसदी प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. 
  • यह 350 किलोवॉट  चार्जर से संभव हो पाता है. 
  • अगर आप 150 किलोवॉट चार्जर से चार्ज करेंगे तो 42 मिनट में इतना चार्ज हो जाती है.
  • किआ ईवी डीलरशिप में 150 किलोवॉट चार्जर मौजूद होगा.
     

    देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Kia EV6 launches, will start from Rs 59.95 lakh, see the specialty here
Short Title
भारत में Kia EV6 लांच, 18 मिनट में होगी 80 फीसदी तक चार्ज 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
KIA EV6 Lainches
Date updated
Date published
Home Title

भारत में Kia EV6 लांच, 18 मिनट में होगी 80 फीसदी तक चार्ज