आपने अक्सर हॉलीवुड की कई साइंस-फिक्शन फिल्मों के सुपरहीरोज को एक खास तरह का हाईटेक चश्मा पहने देखा होगा जो उनके हर कमांड को फॉलो करता है. यह हाईटेक चश्मा एक ही कमांड पर किसी भी चीज की पूरी जानकारी दे देता है, वीडियो बनाता है, फोटो खींचता है और किसी को कॉल भी कर सकता है. हाल ही में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी ऐसा ही चश्मा पहने नजर आए. केंद्रीय मंत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आइए यहां जानते हैं क्या है पूरा मामला और क्या हैं इस हाईटेक चश्मे की खूबियां.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहना हाईटेक चश्मा
हाल ही में स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी आकर्षक उपस्थिति से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. वे अपने क्लासिक सूट के साथ रे-बैन मेटा एआई चश्मा पहने नजर आए. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया का यह हाईटेक चश्मा मेटा और रे-बैन ने मिलकर बनाया है. केंद्रीय मंत्री ने इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है, जो काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है.
Had an insightful time trying out the AI-enabled Ray-Ban @Meta glasses at the #MWC25. pic.twitter.com/Oqogm47tsZ
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 4, 2025
मेटा रे-बैन स्मार्ट चश्मे के फीचर्स
- इन स्मार्ट चश्मे को पहनकर आप यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम या किसी भी OTT प्लेटफॉर्म पर अपनी पसंदीदा फिल्में और शो देख सकते हैं. आप क्रिकेट मैचों का लाइव लुत्फ उठा सकते हैं या अपनी पसंदीदा प्लेलिस्ट से गाने सुन सकते हैं.
- आपको टेक्स्ट मैसेज भेजने के लिए अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है. बस इस स्मार्ट चश्मे को वॉयस कमांड दें और यह आपके लिए टेक्स्ट या वॉयस मैसेज भेज देगा.
- इसमें 12 मेगापिक्सेल का कैमरा है जो हाई क्वालिटी वाली तस्वीरें लेता है और 3 मिनट तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. इसमें 5 माइक्रोफोन भी हैं जो स्पष्ट ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनिश्चित करते हैं.
- ये स्मार्ट चश्मा किसी भी भाषा का रियल टाइम में ट्रांसलेट कर सकते हैं. इसके इस्तेमाल से आप किसी भी देश में लिखी गई बातों को तुरंत अंग्रेजी में ट्रांसलेट करके समझ सकते हैं.
- मेटा रे-बैन स्मार्ट ग्लास iOS और एंड्रॉइड दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ऑपरेट करता है. इसे पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग 75 मिनट लगते हैं और एक बार चार्ज होने के बाद, यह लगातार 4 घंटे तक चल सकता है. एक बार चार्ज करने पर आप 100 वीडियो या 500 फोटो ले सकते हैं.
- ये स्मार्ट चश्मा सिर्फ 22 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाते हैं. इसका चार्जिंग केस आपके चश्मे को 32 घंटे तक चार्ज करने के लिए काफी पावर देता है. केस को 3.5 घंटे में पूरा चार्ज किया जा सकता है.
- मेटा वेबसाइट के मुताबिक, इस स्मार्ट चश्मे की शुरुआती कीमत 25,000 रुपये है, जो 45,000 रुपये तक जा सकती है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

tech news
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहना हाई-टेक चश्मा, इस चलते-फिरते मोबाइल के फीचर्स जान दंग रह जाएंगे आप