JIO Tariff Hike: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) की कंपनी जियो टेलीकॉम (Jio Telecom) ने इस महीने अपने सभी प्लान करीब 25 फीसदी तक महंगे कर दिए हैं. यदि आप भी रिलायंस जियो का सिमकार्ड चलाते हैं, तो इस बदलाव के कारण आपकी जेब पर भी काफी असर पड़ा है. अब तक सस्ती व किफायती मोबाइल सेवा उपलब्ध करा रही जियो अब भी आपके लिए ऐसा ही साबित हो सकती है. बस आपको उसके उन दो प्लान्स का रिचार्ज कराना होगा, जो हम आपको बताने जा रहे हैं. दरअसल, जियो के दो प्लान्स अब भी ऐसे हैं, जिनमें कम पैसे में आपको ज्यादा दिन तक की वैलिडिटी मिल रही है. ऐसे हुआ तो आपको कम पैसे में ज्यादा दिन तक मोबाइल से कॉलिंग करने का मौका मिलेगा. 

ये दो नए प्लान कर देंगे आपकी टेंशन दूर

रिलायंस जियो ने नए टैरिफ प्लान (Jio Tariff Plan) लॉन्च करते हुए पुराने किफायती प्लान हटा दिए हैं. इसमें 149 रुपये, 179 रुपये, 395 रुपये वाले प्लान शामिल हैं. ये नया टैरिफ प्लान 3 जुलाई से लागू हो गया है. इन प्लान के हटने से ऐसे यूजर्स को बड़ा झटका लगा है, जो कम पैसे में ज्यादा दिन तक अपना मोबाइल एक्टिव रखना चाहते हैं. अब ऐसे यूजर्स को अपने लिए किफायती प्लान चुनने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है, जो इंटरनेट डेटा के बजाय अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए फोन रिचार्ज कराते हैं. लेकिन आपको बता दें कि ऐसे यूजर्स के लिए भी जियो ने एक मौका रखा है. ऐसे यूजर्स के लिए दो नए प्लान लॉन्च किए गए हैं, जो जेब को राहत देने में मदद करेंगे. इन नए प्लान्स के लिए 189 रुपये और 479 रुपये कीमत रखी गई है. 

189 रुपये के प्लान में मिलेगी ये सुविधा

जियो के वैल्यू सेक्शन में लॉन्च किए गए प्लान 189 रुपये को यूजर फ्रेंडली कहा जा सकता है. इस प्लान में कंपनी 28 दिन की वैलिडिटी देती है यानी इतने दिन तक आप अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं. साथ ही आपको 300 फ्री SMS और 2GB इंटरनेट डेटा भी मिलते हैं. इसके अलावा जियो के सभी वैल्यू एडेड सब्सक्रिप्शन यानी जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का लाभ भी रिचार्ज कराने वाले कस्टमर को मिल रहा है.

479 रुपये वाले प्लान से 84 दिन लीजिए मजा

जियो ने लंबी वैलिडिटी वाला प्लान भी लॉन्च किया है. इसमें 84 दिन तक फ्री कॉलिंग की सुविधा दी गई है. हालांकि पहले भी यह प्लान 395 रुपये में उपलब्ध था, जिसे अब बढ़ाकर 479 रुपये का कर दिया गया है, लेकिन अब भी यह जेब के लिए बेहद किफायती है. इस प्लान में 6 GB इंटरनेट डेटा भी रिचार्ज पर मिल रहा है और 1000 SMS की सुविधा दी गई है. अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ ही इस प्लान में भी जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड की सुविधा मिल रही है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
jio tariff plan reliance jio cheapest plans of rs 179 and rs 479 here you know all details read tech news
Short Title
JIO Plan महंगे होने से लगा है झटका तो जान लीजिए ये दो पॉकेट फ्रेंडली प्लान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Reliance Jio
Date updated
Date published
Home Title

JIO Plan महंगे होने से लगा है झटका तो जान लीजिए ये दो पॉकेट फ्रेंडली प्लान

Word Count
503
Author Type
Author