डीएनए हिंदी: Instagram News- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) ने अपने यूजर्स को एक नया गिफ्ट दिया है. अब इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आप कोई मैसेज भेजने के बाद उसमें बदलाव कर पाएंगे. इंस्टाग्राम ने इस फीचर के बारे में जानकारी दी है, जिसमें कहा गया है कि अब कोई भी यूजर मैसेज भेजने के बाद 15 मिनट के अंदर उसमें बदलाव कर सकता है. इससे उन लोगों को बेहद लाभ होगा, जो मैसेज भेजते समय उसमें कोई गलती कर जाते हैं. मैसेज में एडिट करने का फीचर व्हाट्सऐप और टेलीग्राम जैसे सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पहले से ही चला रहे हैं. अब इंस्टाग्राम भी उनकी कतार में शामिल हो गया है. 

मैसेज पर लिखा आएगा एडिटेड
हालांकि इंस्टाग्राम पर किसी को भेजे गए मैसेज में यदि आप बदलाव करते हैं यानी उसे एडिट करते हैं तो इसकी जानकारी सामने वाले को मिल जाएगी. दरअसल एक बार आपके मैसेज को मॉडिफाई कर देने पर वह चैटबॉक्स में 'एडिटेड' लेबल के साथ दिखाई देने लगा. 

ऐसे एडिट कर पाएंगे मैसेज

यदि आप भी जानना चाहते हैं कि इंस्टाग्राम पर आप अपना कोई मैसेज किस तरह से एडिट कर पाएंगे तो हम आपको इसकी step-by-step guide आपके लिए पेश कर रहे हैं.

  • सबसे पहले आप इंस्टाग्राम ऐप को खोलिए और उसमें मैसेज बॉक्स के अंदर जाएं.
  • मैसेज बॉक्स में जिस मैसेज में बदलाव करना है, उस पर जाकर क्लिक कीजिए.
  • मैसेज पर क्लिक करने के बाद उसे कुछ देर तक दबाए रखें.
  • सामने आने वाले ऑप्शंस में से Edit सलेक्ट करें और मैसेज टेक्स्ट में सुधार कर लें.
  • सुधार करने के बाद यदि आप मैसेज में हुए बदलाव से संतुष्ट हैं तो दोबारा Send पर क्लिक करें.
  • Send पर क्लिक करने के बाद एडिट विंडो बंद हो जाएगी और आपका मैसेज अपडेट हो जाएगा.
  • याद रहे कि यह काम मैसेज भेजने के 15 मिनट के अंदर ही करना होगा.
  • यदि आपने यह काम तय टाइम लिमिट में नहीं किया तो फिर एडिट फीचर काम नहीं करेगा.

ध्यान रखनी होंगी ये बातें

  • आपको ध्यान रखना होगा कि मैसेज में बदलाव होने के बाद उस पर Edited लेबल लगा आएगा.
  • यह हो सकता है कि सामने वाले ने एडिट होने से पहले ही आपका मैसेज पढ़ लिया हो.
  • ऐसे में उसके इनबॉक्स में आपके एडिटेड मैसेज का नोटिफिकेशन Unread के तौर पर पहुंचेगा.
  • यदि आपके Edited मैसेज को लेकर कोई रिपोर्ट की जाती है तो रिपोर्ट में उसके साथ एडिट हिस्ट्री भी जुड़ेगी.
  • आप उस मैसेज को एडिट नहीं कर पाएंगे, जिसमें किसी को मेंशन किया गया होगा, लेकिन आप उसे Unsend कर सकते हैं.
  • कोई भी मैसेज अधिकतम 5 बार ही एडिट किया जा सकता है यानी इसके बाद उसमें बदलाव नहीं होगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Instagram new feature now you can edit your Message Within 15 Minutes after sending read how it work
Short Title
Instagram पर अब एडिट कर पाएंगे अपना मैसेज, जानिए कैसे काम करेगा नया फीचर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Instagram Down.
Caption

Instagram Down.

Date updated
Date published
Home Title

Instagram पर अब एडिट कर पाएंगे अपना मैसेज, जानिए कैसे काम करेगा नया फीचर

Word Count
468
Author Type
Author