Instagram Down: मेटा (Meta) का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) मंगलवार को अचानक पूरी दुनिया में डाउन हो गया है. करीब एक घंटे तक भारत समेत पूरी दुनिया में इंस्टाग्राम यूजर अपने अकाउंट में लॉगिन करने के लिए जूझते रहे. सर्वर में आई प्रॉब्लम के चलते यह परेशानी लगभग सभी जगह देखी गई. बहुत सारे लोगों के अकाउंट अचानक लॉगआउट हो गए और वे दोबारा प्लेटफॉर्म नहीं खोल पा रहे थे. जिन लोगों के अकाउंट लॉगिन थे, वे भी पोस्ट शेयर नहीं कर पा रहे थे. इंस्टाग्राम आउटरेज की बड़े पैमाने पर शिकायतें लोगों ने ऑनलाइन वेबसाइट्स पर नजर रखने वाले वेबसाइट Downdetector पर दर्ज कराई है. हालांकि सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई यह शिकायत अब खत्म हो गई है.

सुबह 10 बजे के बाद शुरू हुई समस्या
ऑनलाइन वेबसाइट की निगरानी करने वाले प्लेटफॉर्म Downdetector के मुताबिक, मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की कंपनी मेटा के सर्वर में प्रॉब्लम के कारण इंस्टाग्राम में परेशानी हुई है. ये परेशानी सुबह 10 बजे के करीब शुरू हुई और सुबह 10.37 बजे यह पीक पर थी, जब डाउनडिटेक्टर को सबसे ज्यादा शिकायत मिली हैं. हालांकि इसके बाद शिकायतों की संख्या घटती चली गई और दोपहर करीब 3 बजे जाकर इंस्टाग्राम पूरी तरह ठीक हो पाया है. इस शिकायत के चलते दुनिया भर में लाखों लोगों को प्लेटफॉर्म पर लॉगिन करने या पोस्ट शेयर करने की समस्या से जूझना पड़ा है.

पिछले सप्ताह भी आई थी इंस्टाग्राम में प्रॉब्लम
इंस्टाग्राम में यह परेशानी एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार हुई है. इससे पहले भी 13 नवंबर को इंस्टाग्राम में लॉगिन करने को लेकर परेशानी हुई थी. 13 नवंबर की रात 9.30 बजे के आसपास यह परेशानी भारत समेत दुनिया भर में लाखों लोगों को हुई थी. यह शिकायत भी डाउनडिटेक्टर वेबसाइट ने दर्ज की थी.

इंस्टाग्राम ने नहीं बताई है बार-बार परेशानी होने की वजह
इंस्टाग्राम या मेटा का अभी तक प्लेटफॉर्म में आई इस परेशानी को लेकर कोई बयान नहीं आया है. इससे यह पता नहीं लग सका है कि एक सप्ताह के अंदर दो बार ऐसी परेशानी यूजर्स को होने के पीछे असल में क्या कारण है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Instagram Down Updates Meta social plateform instagram Outages reported globally downdetector read tech news
Short Title
Instagram Down: दुनिया भर में अचानक डाउन हुआ इंस्टाग्राम, 1 घंटे तक भारत में भी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Instagram Down
Date updated
Date published
Home Title

दुनिया भर में अचानक डाउन हुआ इंस्टाग्राम, 1 घंटे तक भारत में भी लॉगिन नहीं कर पाए लोग, जानें पूरी बात

Word Count
377
Author Type
Author