डीएनए हिंदी: इन दिनों ओटीटी प्लैफॉर्म्स (OTT Platform) पर एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स भी ओटीटी डेब्यू कर चुके हैं. ऐसे में अगर आप भी डिजिटल प्लैटफॉर्म पर फिल्में और सीरीज देखने के शौकीन हैं और पैसे भी नहीं खर्च करना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं एक शानदार तरकीब जिसके जरिए आप लीडिंग ओटीटी प्लैटफॉर्म्स जैसे नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजॉन प्राइम (Amazon Prime) और हॉटस्टार (Hotstar) पर फ्री (Free) में अपनी पसंदीदा फिल्में (Movies) और सीरीज (Web Series) देख सकते हैं और वो भी पूरे साल के लिए.
फ्री में देखें फिल्में और वेब सीरीज
दरअसल, फ्री ओटीटी एप्स Netflix, Amazon Prime और Disney Hotstar देखने के शौकीन लोगों के लिए जियो (Jio) एक खास प्लान लेकर आया है. जियो का एक खास पोस्टपेड प्लान लेकर आप इस सर्विस को फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं और वो भी पूरे साल के लिए. जियो का ये पोस्टपेड प्लान 399 रुपये का है. हालांकि, वैलेडिटी सिर्फ एक महीने की ही होती है लेकिन इसकी वैलेडिटी भरवाकर आप हर महीने नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और Disney Hotstar के बेनिफिट्स उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड को कड़ी टक्कर देने आ रही है KGF chapter 2, फिक्स हुई रिलीज डेट
ये भी पढ़ें- Akshay Kumar से Prabhas तक, मार्च में रिलीज धमाका करने वाले हैं ये सुपरस्टार्स
और भी हैं सुविधाएं
बता दें कि 399 रुपये के जियो के इस प्लान में नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के फ्रीस सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ आपको 75 जीबी डाटा मिलता है और हर रोज 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलती है. इसके अलावा जियो ऐसी की कई और सुविधाओं के साथ 599, 799, 999 और 1499 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान भी दे रहा है जिन्हें आप अपनी पसंद के मुताबिक चुन सकते हैं.
- Log in to post comments
सालभर बिल्कुल फ्री में देखें Netflix, Amazon Prime और Hotstar, जानें क्या है तरीका?