डीएनए हिंदी: गूगल मैप्स दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ऐप्स में शुमार है. लोग अनजान राहों पर जाने के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं. दिग्गज अमेरिकी कंपनी गूगल ने एक बार फिर लोगों की राह आसान करने के लिए गूगल मैप्स को अपडेट किया है. गूगल मैप्स अब और यूजर फ्रैंडली हो गया है. गूगल ने गूगल मैप्स में 4 नए फीचर ऐड किए हैं जो आपकी राहें आसान करने वाले हैं.

अब गूगल मैप्स पर शॉपिंग मॉल्स, एयरपोर्ट्स, सार्वजनिक जगहों और लैंडमार्क प्लेसेज के बारे में ज्यादा बेहतर और सटीक जानकारी देगा. गूगल मैप्स का नया फीचर रास्तों के बारे में बताएगा जहां सबसे ज्यादा भीड़ हो सकती है. यह भीड़ के हिसाब से शॉर्टेस्ट रास्ते का सुझाव भी देगा. गूगल के नए फीचर्स क्षेत्र विशेष के लिए बनाए गए हैं. दूसरे फीचर्स पूरी दुनिया के लिए हैं. गुगल का नया फीचर उन इलाकों के बारे में जानकारी देगा जहां भीड़ ज्यादा है. ऐसी जगहों के विकल्प में गूगल नए रास्ते भी सुझाएगा. 

गूगल मैप्स की नेविगेशन की इस बात का इशारा करेगी कि किन जगहों पर भीड़ है, कहां ट्रैफिक जाम में फंसने पर आप परेशान हो सकते हैं जो लोग भीड़ वाले इलाकों से बचना चाहते हैं उनके लिए मैप्स पर शॉर्ट रोड का ऑप्शन भी गूगल सुझाएगा. गूगल मैप्स पर इस बात के भी संकेत स्पष्ट तौर पर दिखेंगे जहां भीड़ ज्यादा है. ऐसे में आप जल्दी वहां पहुंचकर भीड़भाड़ से बच सकते हैं.  गूगल मैप्स पर 'बिजीनेस ट्रेंड' का एक ऑप्शन दिखेगा जहां क्लिक करने पर आपको गाइडेंस मिलनी शुरू हो जाएगी. गूगल का यह विकल्प एंड्रॉयड और iOS दोनों पर दुनियाभर में उपलब्ध होगा. 

डायरेक्ट्री अपग्रेड

डायरेक्ट्री अपग्रेड फीचर के जरिए यूजर्स यह जान सकेंगे आसपास के इलाकों में कहां बड़ी बिल्डिंग्स हैं. मॉल्स और एयरपोर्ट पर किस जगह किस कंपनी का आउटलेट है इसे भी मैप्स पर देखा जा सकेगा. डायरेक्ट्री अपग्रेड में बिजनेस और उनसे जुड़ी सूचनाएं, टाइमिंग और लोकेशन भी दिखेगा. यह भी एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.

गूगल मैप्स पर पर कैसे होगा पिकअप?

गूगल मैप्स के जरिए ग्रॉसरी शॉपिंग के दौरान भी मदद मिलेगी. यूजर्स के लिए इसे आसान बनाया जाएगा. यूजर्स को ग्रॉसरी के लिए ऑर्डर देंगे उनके लिए पिकअप और ऑर्डर ट्रैक करने का विकल्प भी मौजूद होगा. यह फीचर अभी अमेरिका में ही उपलब्ध होगा. अमेरिका से बाहर किन देशों में यह विकल्प होगा इसके बारे में जानकारी सामने नहीं आई है. 

इन्फॉर्मेशन कैटेगरी में क्या होंगी सुविधाएं?

गूगल मैप्स पर रेस्त्रां और कैफे के बारे में ज्यादा जानकारी मिलेगी. डाइनिंग स्पॉट्स के लिए प्राइस रेंज भी दिख सकता है. यूजर्स के पास रिव्यू करने का विकल्प भी मौजूद रहेगा. किस जगह किस चीज की मौजूदगी है इसे भी आसानी से समझा जा सकेगा. आउटडोर सिटिंग, डिलिवरी ऑप्शन और कर्बसाइड पिकअप के फीचर्स भी मौजूद रहेंगे. हालांकि ये सभी फीचर्स अभी अमेरिका में ही उपलब्ध होंगे लेकिन अब दुनियाभर के लोग इस प्रोजेक्ट पर नजरें टिकाए हुए हैं.

Url Title
How to avoid crowded places using Google Maps
Short Title
DNA एक्सप्लेनर: ट्रैफिक जाम में फंसने से कैसे बचाएगा गूगल मैप?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
गूगल आसान करेगा आपकी राहें.
Date updated
Date published