डीएनए हिंदी: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पिछले कुछ समय से विवादों में है. दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर को खरीदने के लिए बेताब हैं और उन्होंने ट्विटर में एडिट बटन लाने की बात भी कही थी. वही अब कंपनी ने अपने एक ट्वीट में एक महत्वपूर्ण फीचर की टेस्टिंग की जानकारी दी है.
कंपनी ने किया ऐलान
दरअसल, ट्विटर ने शुक्रवार को कहा कि वह उपलब्ध कैप्शन वाले वीडियो पर कैप्शन को चालू और बंद करने के लिए एक नए "सीसी" बटन की टेस्टिंग पर काम कर रहा है. कंपनी का कहना है कि यह सुविधा IOS पर कुछ उपयोगकर्ताओं के लिए शुरू हो रही है और जल्द ही एंड्रॉइड पर आ जाएगी. खास बात यह है कि इस नए फीचर की जानकारी खुद ट्विटर द्वारा ही दी गई है.
Video captions or no captions, it’s now easier to choose for some of you on iOS, and soon on Android.
— Twitter Support (@TwitterSupport) April 22, 2022
On videos that have captions available, we’re testing the option to turn captions off/on with a new “CC” button. pic.twitter.com/Q2Q2Wmr78U
जल्द आएगा एडिट बटन
आपको बता दें कि टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क द्वारा अधिग्रहण की बोली के चलते विवादों में आ गया था. वहीं इस दौरान ही ट्विटर में कई नई सुविधाएँ पेश की गई हैं. इनमें से कुछ एक्सेसिबिलिटी पर केंद्रित हैं और कुछ उपयोगकर्ताओं के लोकप्रिय अनुरोध पर दी गई हैं.
Android यूजर्स अपने फोन में 11 मई से नहीं कर पाएंगे कॉल रिकॉर्ड, जानिए क्या है बड़ी वजह
वहीं हाल ही में कंपनी ने यह भी पुष्टि की कि वह अंततः ट्वीट्स को एडिट करने के लिए भी पर काम कर रही है जिसे सबसे पहले ब्लू टिक वाले यूजर्स को प्रयोग करने की सुविधा दी जाएगी.
Honda Activa EV: इलेक्ट्रिक अवतार में आएगा देश का भरोसेमंद स्कूटर, कंपनी ने किया बड़ा ऐलान
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments