डीएनए हिंदी: आधार कार्ड पर छपी खराब तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की तस्वीरें और मीम्स लोग शेयर करते हैं. अब आप आधार कार्ड पर लगी पुरानी तस्वीर को अपडेट कर सकते हैं. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ओर से जारी होने वाले आधार कार्ड का इस्तेमाल अब हर आधिकारिक काम में होने लगा है. लोग आधार कार्ड पर लगी पुरानी तस्वीरों को लेकर परेशान रहते हैं और चाहते हैं कि बदल जाए. 

आधार कार्ड में लिंग, जन्मतिथि, फोटोग्राफ और पता का विवरण होता है. यूआईडीएआई वेबसाइट कार्ड होल्डर्स को इस बात की इजाजत देती है कि वे अपना नाम, फोन नंबर और पता बदल सकते हैं. कार्ड होल्डर्स आधार कार्ड एनरोलमेंट सेंटर या आधार सेवा केंद्र पर जाकर अपनी सूचनाएं बदल सकते हैं.

आप एड्रेस, फोन नंबर की तरह अपनी तस्वीर भी आधार कार्ड पर बदलवा सकते हैं. इसके लिए आप आधार नामांकन केंद्र या आधार सेवा केंद्र पर जा सकते हैं. यूएडीएआई की वेबसाइट पर विजिट कर भी फोटो में भी बदलाव किया जा सकता है. हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप अपने आधार कार्ड पर लगी पुरानी तस्वीर को बदल सकते हैं.

कैसे आधार कार्ड पर बदलें तस्वीर?

1. UADAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in/ पर विजिट करें.

2.  आधार एनरोलमेंट फॉर्म को डाउनलोड करें.

3. जरूरी विवरणों को फॉर्म में भरें. केवल उन्हीं सेक्शन्स पर क्लिक करें जिनकी जरूरत फोटो चेंज करने के लिए पड़ती है.

4. अपडेशन के बाद आप आधार सेवा केंद्र पर जाकर फॉर्म सबमिट करें.

5. आधार सेवा केंद्र पर मौजूद कर्मचारी आपकी डीटेल्स को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के जरिए चेक करेगा.

6. आधार सेवा केंद्र पर मौजूद कर्मचारी आपकी नई तस्वीर को खींचकर अपडेट करेगा.

7. फोटो चेंज करने के लिए 25 रुपये जीएसटी के साथ केंद्र र भुगतान करना होगा.

8. आपको अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (यूआरएन) के साथ एक स्लिप मिलेगी. यूआरएन नंबर से आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी डीटेल्स चेक कर सकते हैं कि आपकी तस्वीर अपडेट हुई या नहीं.

Url Title
Follow these simple steps to replace update old photo with new on Aadhaar card
Short Title
आधार कार्ड में कैसे बदलें अपनी पुरानी तस्वीर?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
aadhar card  bad picture will change in these steps
Date updated
Date published