डीएनए हिंदीः अभी तक आपने कार में एयरबैग (Air Bag) सुनें होंगे लेकिन भारत में अब एयरबैग वाली बाइक भी लॉन्च हो गई है. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारत में इस कार को लॉन्च किया है. होंडा की ये नई बाइक Honda Gold Wing Tour है. इस बाइक की कीमत में आप एक लग्जरी कार खरीद सकते हैं. गुरुग्राम में इस होंडा गोल्ड विंग टूर की एक्स-शोरूम कीमत 39.20 लाख रुपये है.
इन शहरों में बुक करा सकते हैं गोल्डविंग
कंपनी की ओर से इस बाइक की बुकिंग गुरुग्राम, मुंबई, बेंगलुरू, इंदौर, कोच्चि, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता में शुरू हो गई है. चेन्नई, कोच्चि और बेंगलुरू में तो इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 40 लाख रुपये के पार है.
यह भी पढ़ेंः काम की बात: यह है Laptop खरीदने का सही समय, इन बातों का रखें खास ख्याल
क्या है इस बाइक की खूबियां
इस बाइक में 1,833 सीसी का इंजन दिया है, जो 170 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. बाइक में एक्सटेंडेड इलेक्ट्रिक स्क्रीन है जिसे बाएं हैंडलबार से ऑपरेट किया जा सकता है. कंपनी ने इसमें 7 इंच का टीएफटी लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले स्क्रीन है. इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो भी है. इसके अलावा बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (Bluetooth) और यूएसबी टाइप-सी (USB Type-C) सॉकेट जैसे फीचर्स भी हैं. इसमें क्रूज कंट्रोल (Cruise Control) भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: UGC का बड़ा फैसला, अब देश में ही मिलेगी विदेशी यूनिवर्सिटी की डिग्री
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
एयरबैग वाली बाइक Honda Goldwing भारत में लॉन्च, कीमत लग्जरी कार से भी ज्यादा