Meta Job Layoff: फेसबुक-इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर छंटनी करने की घोषणा की है. मीडिया रिपोर्ट्स में गुरुवार को दावा किया गया है कि कंपनी ने Realtylabs, Instagram और WhatsApp में सैकड़ों कर्मचारियों को निकालने का फरमान जारी कर दिया है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि Facebook पर भी इस कदम का असर होगा या नहीं. यह कदम कंपनी में वर्कफोर्स को रिस्ट्रक्चर करने की कवायद के तहत उठाया गया है. मेटा ने फिलहाल इस पर कोई कमेंट नहीं किया है कि इस छंटनी का असर कितने कर्मचारियों पर पड़ने जा रहा है, लेकिन TechCrunch को दिए बयान में कंपनी ने यह पुष्टि की है कि इसका असर अलग-अलग विभागों पर पड़ने जा रहा है.
क्या कहा है कंपनी ने
मेटा के प्रवक्ता ने टेकक्रंच को दिए बयान में कहा,'मेटा की कुछ टीमों में बदलाव होने जा रहा है. यह इस बात को सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है कि संसाधनों को लंबे समय के स्ट्रेटेजिक गोल और लोकेशन स्ट्रेटेजरी के साथ लाइनअप किया जा सके.' उन्होंने आगे कहा,'इस बदलाव में कुछ टीमों को अलग-अलग लोकेशन पर भेजा जा रहा है और कुछ कर्मचारियों को भी दूसरी भूमिकाओं में शिफ्ट किया जा रहा है. इस तरह के हालात में जब कोई काम खत्म हो जाता है तो हम उससे प्रभावित होने वाले कर्मचारियों के लिए दूसरे अवसर खोजने में कड़ी मेहनत करते हैं.' रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस छंटनी का असर रियल्टी लैब्स, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप में काम करने वाले कर्मचारियों पर होने जा रहा है.
कर्मचारियों ने सोशल मीडिया पर दिया रिएक्शन
कंपनी में छंटनी की खबरों के बाद मेटा के बहुत सारे कर्मचारियों ने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसे लेकर रिएक्शन दिया है. Threads टीम का हिस्सा रहीं जेन मैन्चुन वॉन्ग ने लिखा,'मैं इसे अब भी प्रोसेस करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन मुझे बताया गया है कि मेटा में मेरा रोल प्रभावित होने जा रहा है. सभी को धन्यवाद.' ऐसे ही बहुत सारे कर्मचारियों ने अपना रिएक्शन दिया है.
लगातार छंटनी कर रही है मेटा
मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की कंपनी मेटा लगातार छंटनी कर रही है. इस साल भी कंपनी ने अपनी Reality Labs Division में छंटनी की थी. सबसे पहले कंपनी ने 2022 में 11,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी. इसके बाद 2023 में कंपनी ने पहले 10,000 कर्मचारियों को निकाला और 5,000 रिक्त पदों पर भर्ती को बंद कर दिया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'आपकी सेवाओं के लिए धन्यवाद' Meta ने WhatsApp और Instagram से निकाले सैकड़ों कर्मचारी