डीएनए हिंदी: रेपीडेक्स इंग्लिश स्पोकन बुक के बारे में आपने तो सुना ही होगा. इस किताब के जरिए आप इंग्लिश की लाइंस पढ़ते और दोहराते थे. अब डिजिटल का जमाना है तो चीजों को सीखने समझने की तकनीक भी बदल रही है. तकनीक का ही एक नया इजाद किया हुआ ऐप है ELSA.
इस ऐप के जरिए जिनकी इंग्लिश अच्छी नहीं है या बिलकुल नहीं आती वह इंग्लिश लैंग्वेज को आसानी से सीख, समझ और उच्चारण कर पाएंगे. ELSA को इंग्लिश लैंग्वेज स्पीच असिस्टेंट भी कहा जाता है. इस ऐप पर शॉर्ट बेस्ड लेसन हैं.
ईएलएसए के इंडिया कंट्री मैनेजर वैभव आनंद बताते हैं कि "अभ्यास करने और दोहराने, वापस सुनने और खुद को प्रशिक्षित करने की क्षमता, यह वास्तव में इस ऐप की इंपोर्टेंट प्वाइंट है." जब भाषा सीखने की बारी आती है तो किसी भी यूट्यूब वीडियो या ऑनलाइन ट्यूटर्स से ELSA कहीं ज्यादा बेहतर है.
सैन फ्रांसिस्को और हो ची मिन्ह सिटी ELSA गैर अंग्रेजी भाषा सीखने वालों को सरल, लघु ऐप आधारित लेसन के जरिए अपने भाषा और सही उच्चारण में सुधार करने में मदद करता है. आनंद बताते हैं कि "शिक्षार्थी के दृष्टिकोण से कोई पूर्वाग्रह नहीं है." यह कस्टम AI की मदद से टारगेटेड दर्शकों के मुताबिक छोटी-छोटी बारीकियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
आनंद ने ELSA में काम करने से पहले मणिपाल एजुकेशन ग्रुप और लिंकडिन के साथ काम किया है. वह बताते हैं कि ELSA किसी भी अन्य अंग्रेजी सिखाने वाले ऐप से बिलकुल अलग काम करता है. इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह AI फंक्शन के जरिए यूजर के मुताबिक उसे अंग्रेजी बोलना और अभ्यास करना सिखाता है.
ELSA के दुनिया भर में लगभग 25 मिलियन यूजर हैं. इनमें से 3 मिलियन यूजर भारत से हैं. भारतीय अनुपात को देखते हुए आनंद और उनकी टीम ज्यादा से ज्यादा भारतीय मार्केट पर ध्यान दे रही है. बता दें भारत में अंग्रेजी एक नौकरी की भाषा बन चुकी है. इसके जरिए लाखों लोगों को स्किल डेवलपमेंट और नौकरी के अवसर मिलते हैं.
यह ऐप गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) और एप्पल ऐप स्टोर (Apple App Store) पर उपलब्ध है. जब आप ऐप डाउनलोड करते हैं तो आपको 5 मिनट की मूल्यांकन परीक्षा देनी होती है जो आपके भाषा कौशल को समझती है और उसी हिसाब से आपको मदद करती है. एक सर्वे के मुताबिक इस ऐप पर यूजर लगभग 14 से 15 मिनट बिताते हैं जिसकी वजह से यह ऐड टेक स्पेस में शीर्ष 10 ऐप में से एक बनाता है.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें: Ukraine-Russia War: किन-किन चीजों के दाम बढ़ सकते हैं? गेहूं के दाम बढ़े
- Log in to post comments
ELSA: एक ऐप जो आपकी अंग्रेजी भाषा बोलने की समस्या को पल भर में करेगा दूर