डीएनए हिंदी: देश की लोकप्रिय टू-व्हीलर कंपनी Hero MotoCorp इलेक्ट्रिक व्हीकल के सेगमेंट में पिछड़ती दिख रही है. इसके विपरीत कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर बाइक Hero Splender को इलेक्ट्रिक में कनर्वर्ट करने के लिए एक किट जरूर आ गई है. इसके जरिए Splender यूजर्स अपनी बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में कनवर्ट कर सकते हैं. इस किट के जरिए इलेक्ट्रिक में कनवर्ट होने के बाद बाइक पेट्रोल से वास्ता खत्म हो जाएगा. 

स्टार्ट अप कंपनी ने बनाई किट 

हीरो स्पेलेंडर को लेकर महाराष्ट्र के ठाणे में एक स्टार्ट अप कंपनी GoGoA एक Electric Kit इजात की है. इस किट को आप अपनी स्प्लेंडर में इन्स्टॉल कर सकते हैं और इसके बाद आपकी बाइक बैटरी पर चलेगी. वहीं बैटरी को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि बाइक को एक बार चार्ज करने पर 151 किलोमीटर तक चला सकते हैं जो कि एक प्रभावशाली माइलेज कहा जा सकता है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके पेट्रोल के खर्च को एक झटके में खत्म कर सकती है. 

खास बात ये भी है कि हीरो स्प्लेंडर के लिए पेश इस इलेक्ट्रिक किट को RTO से मंजूरी भी मिल गई है. अब कीमत की बात करें तो Splender ईवी कन्वर्जन किट की कीमत 35,000 रुपये रखी गई है लेकिन ये इन्स्टॉलेशन और GST के बाद 50 हजार रुपये के खर्च में आप अपनी Splender को एक इलेक्ट्रिक बाइक में कनवर्ट करा सकते हैं. हालांकि पहले नई गाड़ी खरीदना और उसे फिर इलेक्ट्रिक बाइक में कनवर्ट करने में अधिक खर्च होगा. 

कहां से बुक करें

स्टार्ट अप कंपनी द्वारा हीरो Splender की इलेक्ट्रिक किट पर 3 साल की वॉरंटी भी दी जा रही है. ऐसे में आप चाहें तो इसे GoGoA1 की साइट पर जाकर ऑर्डर कर सकते हैं. इसके अलावा यदि आप चाहें तो कंपनी के लोकल इंस्टॉलेशन सेंटर पर जाकर भी अपनी Splender गाड़ी को इलेक्ट्रिक किट के जरिए पेट्रोल मुक्त करा सकते हैं.

Url Title
Electric Kit Hero Splender ev petrol price problem solve.
Short Title
Hero Splender अब एक झटके में बन जाएगी इलेक्ट्रिक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Electric Kit Hero Splender ev petrol price problem solve.
Date updated
Date published