डीएनए हिंदी: Amazon, Flipkart के बाद ऐप की दुनिया में एक नया सुपर ऐप लॉन्च हो गया है. दरअसल Tata ने अपनी नई ऐप Tata Neu को लॉन्च कर दिया है. यह Android और iOS दोनों सॉफ्टवेयर पर उपलब्ध है. इस ऐप में कई तरह के सर्विसेज होने की वजह से इसे सुपर ऐप कहा जा रहा है. इस ऐप के जरिए आप खाना आर्डर करने के साथ-साथ टिकट खरीदने तक का भी काम कर सकते हैं. इस ऐप में कई तरह की सर्विसेज मौजूद हैं जिसकी वजह से यह अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसी e-commerce कंपनियों को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है.
कहां मिलेगा यह ऐप?
यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर मिल जाएगा. हालांकि इसका इस्तेमाल सभी यूजर्स नहीं कर सकते थे लेकिन अब इसका इस्तेमाल सब कर सकते हैं. पहले यह ऐप सिर्फ टाटा के कर्मचारियों के लिए था क्योंकि इसकी टेस्टिंग चल रही थी. अब टेस्टिंग होने के बाद इसका कोई भी इस्तेमाल कर सकता है.
Tata Neu पर खुद को कैसे रजिस्टर करें?
- Tata Neu App को Google Play Store या Apple Play Store से डाउनलोड कर लें.
- अब आपको मोबाइल नंबर डालना होगा.
- अब आपको जिस नंबर को रजिस्टर करना हो वही नंबर डालें.
- ऐप की तरह से आपके नंबर का वेरिफिकेशन करने के लिए OTP भेजा जाएगा.
- OTP डालने के बाद ऐप पर रजिस्टर हो जाएंगे.
- अब आप ऐप पर लॉग इन कर सकते हैं.
- अब ऐप में मांगी गई जानकारी के मुताबिक अपना नाम भर दें.
- आप ऐप के होम पेज पर पहुंच गए हैं जहां से आप सर्विसेज का लाभ उठा सकते हैं.
Tata Neu पर दी गई केटेगरी
- ग्रॉसरी (Grocery)
- इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics)
- मोबाइल्स (Mobiles)
- फैशन (Fashion)
- ब्यूटी (Beauty)
- लग्जरी (Luxury)
- होटल्स (Hotels)
- फ्लाइट्स (Flights)
- ईट एंड ड्रिंक (Eat & Drink)
- हेल्थ (Health)
- एंटरटेनमेंट (Entertainment)
इस ऐप में भुगतान करने पर 5 कॉइन्स मिलेंगे जो एक रुपये के बराबर होंगे.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
Small Business: गर्मियों के मौसम में करें यह मौसमी बिजनेस, होगा बड़ा मुनाफा
- Log in to post comments
इस सुपर ऐप को डाउनलोड करके कमाएं शानदार रिवॉर्ड, Amazon-Flipkart से भी है बेहतर