डीएनए हिंदी: बढ़ती महंगाई में कार चलाना काफी सिरदर्द साबित हो रहा है. बीते कुछ सालों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जिस तरह से तेजी आई है, इससे लोगों बजट बिगड़ गया है. यही वजह है कि लोग इलेकि्ट्रक व्हीकल या सीएनजी कार को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

डेलॉयट का सर्वे 

डेलॉयट के एक सर्वे के मुताबिक 40% से ज्यादा भारतीय कार खरीदार पेट्रोल और डीजल के विकल्प की तलाश कर रहे हैं. सर्वे में पाया गया कि 5 में से 2 कार खरीदार अपने अगले वाहन के लिए पेट्रोल और डीजल के अलावा अन्य विकल्पों के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन वे इसके लिए एक बड़ा प्रीमियम देने को तैयार नहीं हैं. सर्वे में सामने आया कि लोग हाइब्रिड और सीएनजी जैसे विकल्पों को पसंद करते हैं. सर्वे में शामिल लगभग 1000 भारतीयों में से लगभग 5% इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर विचार कर रहे हैं जो एक साल पहले से 4% से अधिक है. इसके अलावा कार खरीदारों के ऑल-इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों को अपनाने के पीछे जलवायु परिवर्तन के बारे में उनकी चिंता भी एक बड़ा कारण है. 

डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में बदलने का विकल्प

दिल्ली जैसे शहर दुनिया में सबसे प्रदूषित शहरों में आते हैं. स्टडी के मुताबिक भारतीय उपभोक्ता क्लाइमेट चेंज, प्रदूषण के स्तर और डीज़ल वाहनों के उत्सर्जन को लेकर परेशान थे. इससे पता चलता है कि इलेक्ट्रिक वाहनों में लोगों की दिलचस्पी 'कम ईंधन लागत, पर्यावरण जागरूकता, और बेहतर ड्राइविंग अनुभव' के कारण है. वहीं अब देश की राजधानी दिल्ली में कार खरीदारों को पुरानी पेट्रोल और डीज़ल कार को इलेक्ट्रिक कार में कनवर्ट करने का विकल्प मिलने जा रहा है. दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने पेट्रोल-डीजल व्हीकल को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करने वाले सेंटर्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है. 

  • पुराने पेट्रोल और डीजल वाले वाहनों की इलेक्ट्रिक किट रेट्रो-फिटिंग केवल सरकार के मान्यता प्राप्त सेंटर्स पर की जाएगी.
  • पेट्रोल-डीजल कारों को इलेक्ट्रिक कारों में बदलने के लिए 10 इलेक्ट्रिक किट निर्माताओं को पैनल में शामिल किया गया है.
  • एक कार को इलेक्ट्रिक कार में बदलने का खर्च करीब 4 लाख रुपए होगा.
     

अभी तक लोगों के पास पुरानी कारों को दूसरे राज्य में या स्क्रैप में बेच देने का विकल्प ही मौजूद है. साथ ही फिलहाल एक नई इलेक्ट्रिक कार खरीदना महंगा सौदा है और इलेक्ट्रिक सेगमेंट में सस्ती कारों के विकल्प भी बेहद कम हैं. ऐसे में पुरानी कार को इलेक्ट्रिक कार में बदलकर चलाना ज्यादा फायदे का सौदा है.

यह भी पढ़ें:  Zomato: दिसंबर तिमाही के नतीजे हुए पेश, आय बढ़ी और घाटा घटा

Url Title
Deloitte released survey, 40% more Indians prefer electric vehicles
Short Title
डेलॉयट ने जारी किया सर्वे, 40% ज्यादा भारतीयों की पसंद है इलेक्ट्रिक व्हीकल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Electric vehicle
Date updated
Date published