Delhi Airport Shutdown: यदि आपको अगले कुछ दिन में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) से फ्लाइट पकड़नी है तो अपने घर से जल्दी निकलना होगा. एयरपोर्ट के अंदर आपको लंबे जाम का सामना करना पड़ सकता है, जिससे फ्लाइट पकड़ने में परेशानी हो सकती है. दरअसल दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) का टर्मिनल-2 अगले 5 महीने के लिए बंद किया जा रहा है. इसकी घोषणा दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (Delhi International Airport Limited) ने बुधवार को की है. DIAL ने बताया कि टर्मिनल-2 के रनवे को अपग्रेड किया जाएगा, जिसके लिए उसे अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा. हालांकि यह अपग्रेड पूरा होने के बाद सर्दियों में इस रनवे से कोहरे में भी फ्लाइट्स का संचालन आसान हो जाएगा, जिससे यह कुछ महीनों की परेशानी आगे खुशखबरी का भी सबब बन सकती है.

अप्रैल महीने से शुरू होगा शटडाउन
DIAL के हवाले से PTI ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर रनवे अपग्रेड करने के लिए शटडाउन अप्रैल महीने से शुरू होगा. रनवे अपग्रेड करने के काम में चार से पांच महीने का समय लग सकता है. इस दौरान इस टर्मिनल से चलने वाली सभी फ्लाइट्स को टर्मिनल-1 पर शिफ्ट किया जाएगा.

कोहरे में भी उड़ान संचालित करने की क्षमता होगी अपग्रेड
DIAL CEO विदेह कुमार जयपुरिया के हवाले से PTI ने कहा कि टर्मिनल-2 के रनवे पर ILS (instrument landing system) को अपग्रेड किया जाएगा. इस अपग्रेड के बाद यह रनवे CAT III B के मानकों के अनुरूप हो जाएगा, जो कोहरे के दौरान बेहद कम दृश्यता वाली स्थिति में भी इस रनवे पर फ्लाइट्स की लैंडिंग और टेकऑफ आसान हो जाएगी. इससे खासतौर पर दिल्ली की सर्दियों में पड़ने वाले कोहरे के दौरान फ्लाइट्स रद्द होने की परेशानी से निजात मिलेगी. इस कारण यह रनवे अपग्रेड अगली सर्दियों से पहले ही पूरा कर लेने की तैयारी की गई है.

सालाना 10 करोड़ से ज्यादा यात्री करते हैं सफर
IGI एयरपोर्ट पर तीन टर्मिनल T1, T2 और T3 हैं, जिनसे सालाना करीब 109 मिलियन यानी 10 करोड़ 90 लाख यात्री सफर करते हैं. टर्मिनल-2 से करीब 150 लाख यानी डेढ़ करोड़ यात्री सफर करते हैं. ये सभी यात्री अब टर्मिनल-1 पर शिफ्ट हो जाएंगे, जिसकी सालाना पैसेंजर कैपेसिटी करीब 4 करोड़ यात्रियों की है. यह टर्मिनल फिलहाल अपग्रेड हो रहा है.

15 मार्च तक पूरा हो जाएगा टर्मिनल-1 का काम
DIAL CEO विदेह कुमार जयपुरिया ने PTI से कहा कि टर्मिनल-1 (T1) का काम 15 मार्च तक पूरा हो जाएगा, जिसके बाद इसे मंजूरी मिलते ही यहां से फ्लाइट्स का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. एयर ट्रैफिक बढ़ने के कारण DIAL ने टर्मिनल-3 के पीयर-C को भी इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए उपयोग करना शुरू करेगा. फिलहाल यहां से घरेलू फ्लाइट्स का संचालन होता है. विदेह कुमार के मुताबिक, इसके बाद टर्मिनल-3 की इंटरनेशनल पैसेंजर कैपेसिटी करीब 32 मिलियन यानी 3.2 करोड़ यात्रियों की हो जाएगी. बता दें कि T3 को 3.4 करोड़ इंटरनेशनल पैसेंजर्स को संभालने के लिए डिजाइन किया गया था, लेकिन फिलहाल यहां से 4.5 करोड़ यात्री सफर करते हैं.  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Delhi airport Terminal 2 to be shut down for five months for runway upgrade CREATE more rush on other two terminals indira gandhi international airport DIAL read delhi News
Short Title
Delhi Airport से फ्लाइट पकड़ने के लिए लगेगी लंबी लाइनें, 5 महीने बंद रहेगा ये टर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Airport Terminal 2
Date updated
Date published
Home Title

Delhi Airport से फ्लाइट पकड़ने के लिए लगेगी लंबी लाइनें, 5 महीने बंद रहेगा ये टर्मिनल, कारण जानकर खुश हो जाएंगे

Word Count
532
Author Type
Author