डीएनए हिंदी: पेट्रोल-डीजल की कीमतों के साथ पर्यावरण को देखते हुए ऑटो मोबाइल इंडस्ट्रीज ई-वाहनों के विकल्प के साथ आगे बढ़ रही हैं. लोगों का भी इसकी ओर खासा झुकाव देखा जा रहा है. मार्केट को देखते हुए पुणे की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी नेक्सजू मोबिलिटी (Nexzu Mobility) ने अपनी ई-बाइक रेंज में विस्तार किया है. कंपनी बाजिंगा (Bazinga) नाम की ई-बाइक लेकर आ रही है. इसकी कीमत 49,445 रुपये रखी गई है.

हां, बात की जाए कार्गो सेक्शन की तो इन ई-बाइकों की कीमत 51,525 रुपये होगी. कार्गो सेक्शन को आसान भाषा में ऐसे भी समझा जा सकता है जिनमें सामान रखने के लिए विशेष रूप से कुछ जगह दी गई हो.

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान जारी किया है. बताया है कि बाजिंगा ब्रैंड (Bazinga) की बाइक अगले महीने यानी फरवरी में मार्केट में उतारी जाएंगी. अब सवाल उठता है कि इसके लिए बुकिंग कहां से की जाए तो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इसे बुक किया जा सकता है. मार्केट में एक बार आ जाने के बाद प्री-बुक की गईं ई-बाइकों (E-Bikes)को डिलीवर करना शुरू कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:  यह ऑटो देता है Cafe और Bar को टक्कर, क्रिएटिविटी देख मौज आ जाएगी!

अब इस ई-बाइक की कुछ खासियतें भी जान लेते हैं:

  • इसमें सिंगल डिटैचेबल एलआई-ऑयन बैटरी दी गई है.
     
  • कंपनी इस बात का दावा करती है कि इसमें 15 किलो भार क्षमता वाला कार्गो कैरिज भी है.
     
  • कंपनी की ई-बाइक्स को आसानी से किसी भी सामान्य चार्जिंग सॉकेट से चार्ज किया जा सकता है.


कंपनी का कहना है कि इन्हें ज्यादा आवागमन करने वाले सवारों को ध्यान में रखकर डिजाईन किया गया. हालांकि Nexzu Mobility अपनी ई-बाइक्स की रेंज पर कम दरों पर EMI की सुविधा भी मुहैया कराती है. 

कंपनी के इसके अलावा दो इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बाजार में मौजूद हैं. इनमें एक तो डेक्सट्रो (Dextro) है जो कि कम स्पीड वाला स्कूटर है और दूसरा डेक्सट्रो प्लस (Dextro +) है यह हाई स्पीड स्कूटर है.

यह भी पढ़ें:  PTC India Financial के शेयर में भारी गिरावट, एक दिन में निवेशक हुए कंगाल

Url Title
This cool e-bike will come in the market next month, you will be surprised to hear the price
Short Title
अगले महीने मार्केट में आ जाएगी ये धांसू E-Bike, कीमत सुन रह जाएंगे हैरान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nexzu cycle
Date updated
Date published
Home Title

अगले महीने मार्केट में आ जाएगी ये धांसू ई-बाइक, कीमत सुन रह जाएंगे हैरान