डीएनए हिंदी: देश में तकनीक का विस्तार दिन- प्रतिदिन काफी तेजी के साथ हो रहा है. खास बात यह है कि अब विश्वविद्यालयों के छात्र भी रिसर्च के जरिए लोगों के लिए सहूलियत ला रहे हैं. ऐसी ही सहूलियत वाली एक खोज चितकारा यूनिवर्सिटी (Chitkara University) के छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर भी एक अनोखी वॉशिंग मशीन बनाई है जो कि लोगों के कपड़े धोने के काम को आसान बना देगी.
अनोखी वॉशिंग मशीन
दरअसल, चंडीगढ़ की चितकारा यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और शिक्षकों ने एक वॉशिंग मशीन (Washing Machine) बनाई है जो सिर्फ आधा गिलास पानी की खपत में 5 जोड़ी कपड़े बिल्कुल साफ करने की क्षमता रखती है. यह मशीन न सिर्फ छात्रों के हॉस्टल बल्कि कुछ अस्पतालों और बेकरी में भी प्रयोग की जा रही है. इस मशीन का नाम ‘80 वॉश’ '80 Wash' रखा गया है क्योंकि यह मशीन महज 80 सेकेंड में कपड़े साफ करने में सक्षम है.
जल्द हो सकता है प्रोडक्शन
इस बेहद अनोखी वॉशिंग मशीन के प्रोडक्शन के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार बद्दी में जगह दे सकती है. इस पूरे मामले को लेकर बातचीत जारी है. खबरों के अनुसार कहा जा रहा है कि जल्द ही प्रोडक्शन का मामला फाइनल हो सकता है. यूनिवर्सिटी की इंजीनियरिंग स्टूडेंट रूबल गुप्ता ने यह वॉशिंग मशीन तैयार की है. इसे उन लोगों के लिए बनाया गया था जो कि घर से दूर रहते हैं और उन्हें कपड़े धोने में मुश्किलें आती हैं.
यह भी पढें- Work From Home: वीडियो कॉल्स और मीटिंग्स में ना हो कोई परेशानी, ये हैं 7 कमाल के Tips
- Log in to post comments
