डीएनए हिंदी: यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग के सिविल परीक्षा के एग्जाम (UPSC Exams) को दुनिया के सबसे कठिन एग्जाम में से एक माना जाता है. हाल ही में आर्टिफिशियल तकनीक वाले चैटजीपीटी (ChatGPT Open AI) ने इसका एग्जाम दिया था लेकिन बड़ी खबर यह है कि दुनियाभर की जानकारी रखने वाला चैटजीपीटी इस एग्जाम में बुरी तरह फेल हो गया है.
दरअसल, ChatGPT पिछले कुछ समय में दुनियाभर में बहुत पॉप्युलर है. AI चैटबॉट को लेकर दावा था कि इसके पास दुनिया के हर एक सवाल का सटीक जवाब देता है. पिछले कुछ महीनों में दुनिया के सबसे मुश्किल एग्जाम को भी पास किया है लेकिन यह यूपीएससी के एग्जाम में फिसड्डी साबित हुआ है.
UPSC Exam में फेल हो गया ChatGPT
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस चैटबॉट ने University of Pennsylvania’s Wharton School के MBA प्रोग्राम से लेकर US मेडिकल एग्जाम तक को पास किया है. गौरतलब है कि चैटजीपीटी ने भारतीय लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित किए जाने वाले इंडियन सिविल सर्विसेज एग्जाम भी दिया था. इसका नतीजा बेहद ही खराब रहा है.
इतिहास में बुरी तरह फेल
रिपोर्ट्स के मुताबिक चेटजीपीटी ने यूपीएससी एग्जाम में इतिहास के विषय में गलत जानकारियां दीं और पूरी तरह विफल रहा. एआई सिस्टम ने मल्टीपल चॉइस वाले सवालों में इसने अपने आप नए नन ऑफ दि अबव का विकल्प बनाकर उसे सही बता दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ChatGPT ने दिया UPSC Exam, दुनिया के सबसे कठिन एग्जाम में फिसड्डी साबित हुई AI तकनीक