डीएनए हिंदीः भारत इलेक्ट्रिक कार मार्केट का गढ़ बनने वाला है, ये बात अब विश्व की प्रत्येक ऑटोमोबाइल कंपनी को पता चल चुकी है. इसकी बड़ी वजह ये है कि भारत सरकार देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को महत्व दे रही है. टाटा से लेकर ह्युंडई और महिंद्रा जैसी कंपनियां भी भारत सरकार की मंशा को समझ चुकी हैं. इसके तहत कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने वाली है. वहीं अब इस मार्केट में प्रीमियन कार बनाने वाली कंपनी BMW भी उतर चुकी है. कंपनी ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार ix लॉन्च कर दी है.

लॉन्च की पहली इलेक्ट्रिक SUV 

दरअसल, BMW ने भारत के इलेक्ट्रिक कार मार्केट को अच्छे से समझ लिया है. एक तरप जहां सरकार देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सहज माहौल बनाने की तैयारी कर रही है, तो दूसरी ओर ऑटोमोबाइल कंपनियां मार्केट कैप्चर करने में लगी हुई हैं. ऐसे में टाटा नेक्सॉन की लॉन्चिंग एवं इलेक्ट्रिक कार मार्केट में शानदार सफलता के बाद अब BMW ने भारतीय  iX इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च कर दिया है.  

क्या है कार की कीमत

BMW ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 1.16 करोड़ रुपये रखी है. इसके साथ ही कंपनी मर्सिडीज-बेंज़, ऑडी और जगुआर जैसे लक्जरी कार निर्माताओं में शामिल हो गई है, जो भारत में पूरी तरह से इलेक्ट्रिक एसयूवी बेचती हैं. BMW iX  को पूरी तरह से सीबीयू युनिट के रूप में पेश किया जा रहा है और यह बाजा़र में मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी, ऑडी ई-ट्रॉन और जगुआर आई-पेस को टक्कर देने वाली है. 

वहीं कंपनी द्वारा लॉन्च इस कार की बात करें तो iX को 2021 बीएमडब्ल्यू  ब्रांड के नए आर्किटेक्चर पर बनाया गया है जो एल्यूमीनियम स्पेस-का उपयोग करता है. खास बात ये भी है कि इस कार को इलेक्ट्रिक एसयूवी को यूरो एनकैप टैस्ट में पूरे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है. 

कितना है माइलेज

वहीं कार को मिलने वाले पावर की बात करें तो इस नई बीएमडब्ल्यू आईएक्स में 76.6 kWh बैटरी पैक लगा है. ये दो इलेक्ट्रिक मोटर 240 kW या 322 bhp और 630 Nm पीक टॉर्क बनाती हैं. वहीं कंपनी ने इस कार को लेकर दावा किया गया है कि ये कार एसयूवी एक बार चार्ज करने पर 425 किमी की रेंज पेश करती हैं.

Url Title
bmw launch ix suv first electric premium car india
Short Title
देश में BMW ने लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
bmw launch ix suv first electric premium car india
Date updated
Date published