डीएनए हिंदी: आपने स्लीक और स्टाइलिश स्कूटर तो बहुत देखे होंगे, चलाए भी होंगे आज हम आपको एक मोटे लेकिन किफायती स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं. इस स्कूटर का नाम C400 है. इसकी पहली झलक मियामी में देखने को मिली थी. NMoto ने इसे गोल्डन एज कॉन्सेप्ट में पेश कर हलचल मचा दी थी. अब यह स्कूटर प्रोडक्शन में है. NMoto के CEO एलेक्स निजनिक के मुताबिक, गोल्डन एज ​​डिजाइन वापस आ गया है. स्कूटर का यह डिजाइन 1936 में ओ रे कोर्टनी द्वारा निर्मित प्रसिद्ध हेंडरसन का डिजाइन है.

इस स्कूटर का वजन कम रखने के लिए बॉडीवर्क पर कठोर कार्बन फाइबर का इस्तेमाल (Carbon Fibre) किया गया है. यह स्कूटर  लाइट बॉडी और मशहूर BMW की 'किडनी ग्रिल' के साथ 144 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ सकता है. इसकी स्पीड C400X से थोड़ा ज्यादा है.

यह भी पढ़ें: ये हैं भारत की सबसे बेहतरीन Electric Bikes, सिंगल चार्ज में देती हैं 200 किमी की रेंज

इसमें 350cc, 34 bhp का इंजन दिया गया है. स्कूटर की बॉडी को सात पार्ट से बनाया गया है. एलेक्स कहते हैं कि इसमें 35 डिग्री का एंगल दिया गया है जो नए हार्ले स्पोर्टस्टर एस (Harley Sportster S) लगभग एक डिग्री ज्यादा है. इसके साथ ही स्कूटर में नया  फ्रंट और रियर सबफ्रेम. नए टर्न सिग्नल हाउसिंग और एक एग्जॉस्ट सिस्टम रिलोकेशन किट भी दिया गया है.

स्कूटर में मिलेगा सेंटर लॉकिंग सिस्टम

स्कूटर में ऑटोमेटिक कंट्रोल, 6.5 इंच के डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ डैशबोर्ड और सीट के नीचे कैपेसिटिव स्टोरेज दिया गया है. इसमें एक सुविधाजनक सेंटर लॉकिंग सिस्टम (Center Locking System) मौजूद है जिसे मुख्य इग्निशन के साथ शेयर किया गया है. अभी कंपनी स्कूटर के  100 यूनिट बनाने की प्लानिंग कर रही है.

साढ़े सात लाख रुपये कीमत

स्कूटर में कस्टम अपहोल्स्ट्री, एयर सस्पेंशन, एक क्रोम लगेज रैक और  एलईडी अंडरबॉडी लाइटिंग भी दी गई है. वहीं, किट में रियर-व्यू मिरर, हेडलाइट और टर्न सिग्नल भी दिए जा सकते हैं. इसकी कीमत 9,900 डॉलर यानी की करीब साढ़े 7 लाख रुपये रखी गई है. 

यह भी पढ़ें: Royal Enfield ने एक साल में दो बार बाइक की कीमतों में की बढ़ोतरी, देखें यहां पूरी लिस्ट

 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
 

Url Title
BMW kidney grille on a scooter C400 features and specifications
Short Title
मोटा स्कूटर C400 स्पीड के मामले कर देगा सबको फेल, कीमत लाखों में
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
C400 Nmoto
Date updated
Date published
Home Title

मोटा स्कूटर C400 स्पीड के मामले कर देगा सबको फेल, कीमत लाखों में