डीएनए हिंदी: ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले बदमाशों ने अब ठगी का एक और नया तरीका निकाल लिया है. अगर आप भी वॉट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल करते हैं तो ये रिपोर्ट जरूर पढ़ें. इन दिनों साइबर अपराधी लोगों को एक मैसेज के जरिए ठग रहे हैं. ये ठग आपको वॉट्सऐप पर 'हैलो मम' या 'हैलो डैड' जैसे सिंपल टेक्स्ट भेज सकते हैं और इसके बाद शुरू होगा आपके साथ फ्रॉड का सिलसिला, क्योंकि ये मैसेज भेजने का मतलब है कि बदमाश आपको टारगेट कर रहे हैं. ये अपराधी आपसे पैसे ठगते हैं और कुछ ऐसा बहाना बनाते हैं कि आप भी इनके इरादे पर शक नहीं पाएंगे.

एक मैसेज से बनाते हैं टारगेट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये साइबर ठग यूनाइटेड किंगडम से हैं और आपके वॉट्सएप पर 'हैलो मम' या 'हैलो डैड' जैसे कैजुअल मैसेज भेजकर आपको टारगेट करते हैं. ये ठग पहले मैसेज के तुरंत बाद किसी न किसी बहाने से लोगों से पैसे ट्रांसफर करवाने के लिए मैसेज करते हैं. कई बार ये बहाना होता है कि- आपके 'बेटे' या 'बेटी' को पैसों की सख्त जरूरत है. इस तरह की ठगी के मामले यूके के बाद भारत में भी सामने आ रहे हैं. जिसमें बदमाश मैसेंजर के जरिए अपराधों को अंजाम दे रहे हैं.

ठक चुके लाखों रुपए

इस मामले में एक्सप्रेस यूके के मुताबिक मैसेज स्कैम के जरिए पीड़तों ने लगभग 49,75,683 रुपए गवां दिए हैं. एक शख्स से तो बदमाशों ने 3,000 पाउंड यानी 2,98,540 रुपए ठग लिए. बताया जाता है कि इस पीड़ित को ऐसा मैसेज आया था कि उसके बेटे को पैसों की जरूरत है और झांसे में आकर इस शख्स ने पैसे ट्रांस्फर भी कर दिए. चौंकाने वाली बात ये भी है ये बदमाश कई पीड़ितों के रिश्तेदार भी निकले हैं.
 

Url Title
Beware of WhatsApp Scam crooks targeting people sending Hello mum message
Short Title
WhatsApp पर आए ये मैसेज तो हो जाएं सावधान, लोगों को टेक्स्ट भेज ठग रहे बदमाश
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
WhatsApp Scam
Caption

वॉट्सऐप स्कैम

Date updated
Date published