डीएनए हिंदी: आज स्मार्टफोन लगभग हर एक हाथ में देखने को मिल जाएगा. अब लोग हाई डेफिनेशन के कैमरे और वीडियो रिकॉर्डर को छोड़कर सस्ते फोन में भी अच्छी फोटोग्राफी कर ले रहे हैं. अगर आप भी फोटोग्राफी का शौक रखते हैं तो कभी-कभार सेल्फी जरुर लेते होंगे.ऐसे में आपको जो सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए वो है रियर कैमरे (Rear Camera) के साथ फ्रंट कैमरा (Front Camera). यहां हम आपको कुछ ऐसे ही बेहतरीन सेल्फी स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे जो 25 हजार के नीचे हैं.
Vivo V21 5G
Vivo V21 5G स्मार्टफोन को इसका सेल्फी कैमरा क्वालिटी सबसे बेहतरीन बनाता है. इस फोन में आपको 44MP का फ्रंट कैमरा दिया जाता है जिसकी मदद से आप खुबसूरत सेल्फी ले सकते हैं. वहीं इस फोन में 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर से लैस है और पॉवर बैकअप के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है. इसकी कीमत की बात की जाए तो यह मार्केट में आपको 22,999 रुपये में मिल जाएगा.
Realme GT Master Edition 5G
Realme GT Master Edition 5G स्मार्टफोन भी सेल्फी के लिए शानदार फोन है. यह फोन आपको 25,000 रुपये के रेंज के अंदर मिल जाएगा. इस फोन में आपको सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा और 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इस स्मार्टफोन की कीमत मात्र 24,500 रुपये है.
OnePlus Nord 256GB
OnePlus Nord 256GB स्मार्टफोन में आपको 32MP+8MP के ड्यूल फ्रंट कैमरे (Dual Front Camera) की सुविधा मिलेगी. इस स्मार्टफोन का कैमरा क्वालिटी काफी बेहतर है जो इम्प्रेसिव सेल्फी क्लिक करने में शानदार है. वहीं फोन में 48MP का क्वाड रियर कैमरा दिया गया है. फोन में 4115mAh की बैटरी दी गई है. बाजार में फिलहाल यह 23,000 रुपये में मिल रहा है.
Samsung Galaxy M52 5G
सेल्फी लेने के लिए Samsung Galaxy M52 5G एक शानदार स्मार्टफोन (Smartphone) है. इस फोन में आपको 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. साथ ही 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इस फोन के कीमत की बात की जाए तो बाजार में यह मात्र 24,999 रुपये में उपलब्ध है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
1 April जनता पर पड़ेगा भारी, Medicines के दाम में हुई वृद्धि
- Log in to post comments
Best Selfie Camera: 25 हजार रुपये से कम कीमत पर पाएं बेहतरीन फोटोग्राफी करने वाले स्मार्टफोन