डीएनए हिंदी: ऑटो नाम सुनते ही जो जेहन में तस्वीर उभर कर आती है वह कुछ पीले, हरे रंग के तिपहिया का होता है और साथ में खड़े होते हैं खाकी ड्राईवर ड्रेस में ऑटो वाले भईया. खैर, यहां हम आपको एक ऐसे ऑटो के बारे में बताने वाले हैं जिसके बारे में शायद आपने कल्पना भी नहीं की होगी. चेन्नई के ऑटो चालक अन्ना दुरई (Chennai Autorickshaw Driver Anna Durai) का ऑटो किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है. इनका ऑटो दुनियाभर में मशहूर है. हालांकि ऑटो के रंग रूप और उसके चालक के बारे में जब आप वायरल वीडियो देखेंगे तो यह बात आपको बखूबी समझ आ जाएगी.
इंस्टाग्राम पर ऑटो का वीडियो वायरल
सोशल मिडिया इंस्टाग्राम (Instagram) पर इन दिनों अन्ना दुरई के ऑटो की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल ऑटो ड्राइवर अन्ना दुरई को ऑफिशियल ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे (Official Humans Of Bombay) नाम के अकाउंट ने अपने इंस्टाग्राम रील्स वीडियो (Instagram Reels Video) पर फीचर किया है. तब से हर कोई अन्ना के ऑटो की सवारी करने के लिए बेताब है और हो भी क्यों ना अन्ना दुरई का ऑटो (Anna Durai Auto) चलता फिरता कैफे जो है.
यह भी पढ़ें:
यह E-Cycle है 'खास', 5 रुपये में 25-60 किलोमीटर की दूरी करें तय
ऑटो में क्या-क्या सुविधाएं मौजूद है
कोरोना काल (Coronavirus) में अपने पैसेंजर्स के लिए मास्क और सैनिटाइजर के साथ ही अन्ना के ऑटो में मिनी फ्रिज (Mini Fridge), टीवी (TV), अखबार (Newspaper), मैगजीन, स्नैक्स, आईपैड (iPad) और चार्जर सुविधाएं मौजूद हैं. वे अपने पैसेंजर्स को राइड के भरपूर मजे देने की पूरी कोशिश करते हैं. सिर्फ यही नहीं, उनके ऑटो में कार्ड स्वैपिंग मशीन (Card Swapping Machine) भी लगी हुई है जिससे पैसेंजर्स को पेमेंट करने में परेशानी का सामना ना करना पड़ें.
यह ऑटो चालक TedX पर दे चुके हैं स्पीच
आपको जानकर हैरानी होगी कि अन्ना दुरई मोटिवेशनल स्पीकर (Motivational Speaker) हैं और 7 बार Tedx पर भी स्पीच (Tedx Speaker) दे चुके हैं. साथ ही अन्ना को 9 भाषाओं का ज्ञान भी है.
यह भी पढ़ें:
2021 में भारत में 16.9 करोड़ smartphone बिके, 11% वृद्धि दर्ज
- Log in to post comments
यह ऑटो देता है Cafe और Bar को टक्कर, क्रिएटिविटी देख मौज आ जाएगी!