डीएनए हिंदी: अगर आप विदेश घूमना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे जरूरी है कि आपके पास पासपोर्ट हो. वहीं अगर आपने अभी तक पासपोर्ट के लिए अप्लाई नहीं किया है तो इस खबर से आपको मदद मिल सकती है. इस खबर के जरिए हम आपको पासपोर्ट बनवाने के स्टेप-टू-स्टेप प्रोसेस के बारे में बताएंगे. इन्हें फॉलो कर आप बिना किसी परेशानी के पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि अब सिर्फ 10 से 15 दिनों के अंदर पासपोर्ट बनकर आपके हाथों में आ सकता है. बस आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इस प्रक्रिया में आपको डॉक्युमेंट्स की लिस्टिंग करना भी जरूरी नहीं है. आप अपने डॉक्युमेंट्स ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं. साथ ही आइडेंटिटी प्रूफ और ऐड्रेस प्रूफ जैसे तमाम डॉक्युमेंट की जगह सिर्फ एक आधार कार्ड से भी काम हो सकता है.
इन आसान स्टेप को करें फॉलो
- आवोदन करने के लिए सबसे पहले पासपोर्ट सेवा https://portal1.passportindia.gov.in/ पर जाएं.
- यहां होम पेज पर New User Registration के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- यहां स्क्रीन पर आपको लेफ्ट साइड ऑप्शन दिखाई देगा और अब नई विंडो खुलकर आ जाएगी.
- यहां मांगे गए सभी विवरण भरें और कैप्चा कोड डालकर Register बटन पर क्लिक कर दें.
- User Login के ऑप्शन पर जाएं. यहां पर रजिस्ट्रेशन के समय बनाई गई लॉगिन आईडी की मदद से लॉगिन और 'Apply for Fresh Passport and Re-Issue of Passport' के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद वहां मांगी जा रही सभी डिटेल भर दें और Pay and Schedule पर क्लिक करें.
- अब अपनी सुविधा के अनुसार पासपोर्ट ऑफिस जाने के लिए तारीख सिलेक्ट करें. इसके बाद आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं.
- अब Print Application Receipt पर क्लिक कर रसीद को डाउनलोड कर लें.
- जिस दिन आपका अप्वाइंटमेंट हो अपने ऑरिजनल डॉक्युमेंट साथ ले जाएं. डॉक्युमेंट और पुलिस वेरिफिकेशन होने के करीब 15- 20 दिन के अंदर आपका पासपोर्ट डाक से आपके घर पहुंच जाएगा.
- Log in to post comments
Url Title
Apply for Passport in these easy steps
Short Title
घर बैठे Passport के लिए करें अप्लाई, जानें कैसे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Image
Image
Date updated
Date published