डीएनए हिंदी: Apple iPhone 15 सीरीज को लेकर खबरें हैं कि कंपनी इस बार फोन के डिजाइन में बड़े बदलाव कर सकती है. इसमें एक लीक यह भी है कि एप्पल इस बार iPhone15 से सिम ट्रेन को पूरी तरह हटा सकती है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि Apple अपने iPhone के अगले जेनेरेशन के फोन्स से फिजिकल सिम को पूरी तरह खत्म कर सकती है. अमेरिका में पहले ही iPhone में सिम ट्रे नहीं आती है लेकिन अब अन्य देशों के लिए भी इस पॉलिसी को फॉलो किया जा सकता है. 

बता दें कि एप्पल ने iPhone 14 की लॉन्चिंग के दौरान ई-सिम को फिजिकल सिम की तुलना में ज्यादा सिक्योर बताया था. कंपनी का कहना था कि अगर आपका आईफोन चोरी भी हो जाता है, तो भी कोई भी स्मार्टफोन से ई-सिम कार्ड नहीं निकाल पाएगा जिससे आपको फोन ढूंढने में मदद मिल सकती है.

अब फोन पर नहीं आएंगी फालतू की कॉल्स, सरकार के इस आदेश से आम जनता को मिलेगी राहत

अमेरिका में बिक रहे हैं बिना सिम ट्रे वाले iPhone

बता दें कि केवल अमेरिका में ही कंपनी बिना सिम कार्ड वाले आईफोन को बेचती है लेकिन अब एप्पल इस सुविधा को अन्य देशों के लिए भी शुरू कर सकती है. अब सवाल यह है कि क्या भारत में आने वाले आईफोन में भी सिम ट्रे को हटा दिया जाएगा? लीक्स के मुताबिक इसकी संभावनाएं काफी कम हैं.

Twitter पर 15 अप्रैल से सिर्फ वेरिफाइड अकाउंट वालों को मिलेंगी ये सुविधाएं, एलन मस्क का ऐलान  

क्या भारत में आएगी ये सर्विस

सूत्रों का दावा है कि फ्रांस के अलावा कुछ अन्य यूरोपीय देशों में मिलने वाले iPhone 15 के मॉडल से ही सिम ट्रे हटाई जाएगी. भारत में इसकी संभावनाएं काफी कम बताई जा रही हैं. इसकी वजह यह है कि भारत में ई-सिम अभी मार्केट में ज्यादा पॉपुलर ही नहीं है. हालांकि ये भारतीय मार्केट में मौजूद हैं लेकिन लोग उन्हें ज्यादा पसंद नहीं करते हैं. 

डिजाइन में हो सकता है बदलाव

रिपोर्ट के अनुसार iPhone 15 पहली बार टाइप सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आ सकता है. इसके अलावा फोन के डिजाइन में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसके सभी मॉडल्स में डायनमिक आईलैंड के फीचर के अलावा डिस्प्ले साइज में भी छोटे-मोटे बदलाव किए जा सकते हैं. लीक्स के मुताबिक कंपनी के नए फोन बेहद पतले कॉर्नर बेजल वाले हो सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
apple iPhone 15 design leak features launch price without sim tray typec port charging screen size change
Short Title
iPhone 15 Design Leaks: आईफोन 15 में नहीं होगी सिम ट्रे, Apple डिजाइन में करने व
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
apple iPhone 15 design leak features launch without sim tray typec port charging screen size change
Caption

Apple iPhone 15 Leaks 

Date updated
Date published
Home Title

iPhone 15 में नहीं होगी सिम ट्रे, Type C पोर्ट के अलावा डिजाइन में होंगे ये बड़े बदलाव