डीएनए हिंदी: देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel अपने ग्राहकों के लिए प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के प्लान ऑफर करती है. एयरटेल ही एक ऐसी कंपनी है जो अपने यूजर्स के लिए सबसे ज्यादा बेनिफिट्स प्लान ऑफर करती है. इनमें से एक Airtel Family Postpaid Plan भी है. इसके तहत एक रिचार्ज पर मल्टी यूजर का ऑप्शन मिलेगा.
अगर आप चार लोगों के लिए एक रिचार्ज प्लान चाहते हैं, तो इसे ट्राइ कर सकते हैं. कंपनी के पोर्टफोलियो में इस तरह के तीन प्लान आते हैं, जिसमें सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 999 रुपये का है. इस रिचार्ज प्लान के साथ यूजर्स को 100 जीबी डेटा मिलेगा.
एक रिचार्ज में चार लोगों का चलेगा फोन
इस रिचार्ज प्लान में चार यूजर्स अपना सिम कार्ड एक्टिव रख सकते हैं. इस प्लान में एक मेन कनेक्शन के साथ तीन एडिशनल कनेक्शन का ऑप्शन मिलेगा. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ डेटा भी मिलेगा. पूरे प्लान में मेन यूजर्स के लिए 100 जीबी डेटा मिलता है.
ये भी पढ़ें- Bajaj Pulsar 220F की धमाकेदार वापसी, बाइक की पहली तस्वीर आई सामने, जानें इसके फीचर और लॉन्चिंग डेट
200GB डेटा रोलओवर
वहीं , अन्य तीन यूजर्स यानी एडिशनल कनेक्शन को 30 जीबी डेटा हर महीने मिलेगा. प्लान 200 जीबी के डेटा रोलओवर की सुविधा के साथ आता है. इसके अलावा यूजर्स को 100 SMS रोजाना मिलेगा. डेली लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 10 पैसे प्रति एसएमएस का चार्ज देना होगा.
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर:1अप्रैल से बंद हो जाएगी ये 13 कारें, खरीदने से पहले जान लें क्या है मामला
Amazon प्राइम, Disney+Hostar का सब्सक्रिप्शन
एयरटेल प्लान के साथ यूजर्स को Amazon प्राइम का सब्सक्रिप्शन 6 महीनों के लिए मिलेगा. इतना ही नहीं रिचार्ज प्लान के साथ Disney+Hostar का एक साल का एक्सेस बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के मिलेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Airtel का खास प्लान, एक रिचार्ज में चलेगा 4 लोगों का फोन, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा फ्री