डीएनए हिंदी: कश्मीर की आजादी और मारे गए पाकिस्तानी आतंकियों को शहीद बताने जैसे बयानों पर दिग्गज आटोमोबाइल कंपनी ह्यूंडई (Hyundai) ईकाई खूब आलोचना की जा रही है. लोगों ने ह्यूंडई को निशाने पर लेते हुए इसके बायकॉट तक का कैंपेन चलाया और कुछ ऐसी ही हरक़त पाकिस्तान में Kia Motors ने भी की है जिसके चलते अब ह्यूंडई की तरह ही Kia मोटर्स की भी आलोचना की जा रही है.

कश्मीर की आजादी का एजेंडा

दरअसल ह्यूंडई के बाद Kia मोटर्स के पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल ने लिखा, “हम सब कश्मीर की आज़ादी के लिए एक होकर खड़े हैं.” कंपनी ने इसके साथ ही ‘5 फरवरी’ और ‘कश्मीर दिवस’ का हैशटैग भी लगाया. साथ ही अपनी लोकेशन हैदराबाद, सिंध’ बताई है. कंपनी इस ट्वीट के जरिए कश्मीर की आजादी की बात करके दबे मुंह भारत की आलोचना कर रही थी जिस पर अब लोग भड़क उठे हैं. 

लोगों ने की तीखी आलोचना

इस ट्वीट के बाद लोगों ने कहा कि पाकिस्तान से कई गुना अधिक कारें भारत में बिकती हैं लेकिन इसके बावजूद ‘Kia’ कश्मीर पर पाकिस्तानी झूठ फैलाने में लगा हुआ है. ‘Kia’ से लोगों ने सवाल किया कि क्या उसने अब आतंकवादियों को फंडिंग करनी भी शुरू कर दी है? उस ट्वीट के साथ तस्वीर में पाकिस्तान का झंडा भी लगाया गया था.

यह भी पढ़ें- JIO ने टेक कंपनी Two Platforms में खरीदी हिस्सेदारी, गेमिंग क्षेत्र को बनाएगी बेहतर

Kia ने डिलीट किया ट्वीट

ध्यान दें वाली बात यह भी है कि कंपनी ने विवाद बढ़ने के बाद कंपनी ने अपना यह ट्वीट डिलीट कर लिया. वहीं अब इसके लिए लोग माफ़ी की मांग कर रहे हैं. गौरतलब है कि ह्यूंडई ने भी पकिस्तान में कश्मीर की आजादी को लेकर ट्वीट किया था जिसके बाद भारतीय यूजर्स ने ह्यूंडई को निशाने पर लेते हुए भारत में Hyundai के बायकॉट का कैंपेन चलाया था जिसके बाद कंपनी ने माफी मांगी थी. 

यह भी पढ़ें- कल होगी Adani-Wilmar की लिस्टिंग, लॉन्ग टर्म में निवेशकों को हो सकता है फायदा

Url Title
After Hyundai, the problems of Kia Motors also increased on the anti-India agenda, people started the Boycott
Short Title
पाकिस्तान में कश्मीर की आजादी के लिए किया था ट्वीट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
After Hyundai, the problems of Kia Motors also increased on the anti-India agenda, people started the Boycott
Date updated
Date published