डीएनए हिंदी: 5G Network के क्षेत्र में भारत भी बड़ा कदम रखने जा रहा है. जानकारी के अनुसार साल के अंत तक भारत में 5G सर्विस ( 5G Speed ) लॉन्च हो जाएगी और इसकी पहली झलक पूरे देश ने गुरुवार को IIT Madras में देखी. आईआईटी मद्रास में कम्यूनिकेशन एंड आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने देश की पहली 5G कॉल और वीडियो कॉल कर इस टेक्नॉलजी का सफल परीक्षण किया. 

केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से पहले टेलीकॉम कंपनियां पहले 5G की सफल टेस्टिंग कर चुके हैं. बस अब यह सर्विस 5G के दीवानों से कुछ दूरी पर खड़ी है. स्पीड टेस्ट की बात करें तो हाल ही में वोडाफोन आइडिया के 5G ट्रायल में 5.92 Gbps टॉप स्पीड दर्ज की गई थी. 5G Speed के दौड़ में फिर VI ही नहीं जियो और एयरटेल भी शामिल है. 

4G के मुकाबले 5G नेटवर्क 100 गुना ज्यादा स्पीड मिलने की संभावना है. जहां अभी तक यूजर्स को 4G में 100 Mbps स्पीड मिलती है, 5G में वही स्पीड बढ़कर 10 Gbps हो जाएगी. इससे न सिर्फ आपको टेज इंटरनेट मिलेगा बल्कि अगले जनरेशन पर लैटेंसी का दबाव भी कम होगा. जिसका मतलब है कि लोडिंग टाइम में बहुत ज्यादा कटौती हो जाएगी. 

Elon Musk क्यों करते रहते हैं एक से बढ़कर एक ट्वीट, 'रिकॉर्ड' बनाकर बताई खास वजह

कैसा होगा रियल लाइफ 5G अनुभव?

अगर बात 5G नेटवर्क पर इंटरनेट स्पीड तो आप इस बात से अनुमान लगा सकते हैं कि आप केवल 6 सेकेंड में किसी भी मूवी को डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं 4G पर यह स्पीड 7 से 9 मिनट है. अगर आप HD क्वालिटी की मूवी डाउनलोड करेंगे तो आप लगभग 7 से 8 घंटे बचा लेंगे. 

एक रिपोर्ट की में बताया गया है कि अमेरिका में 5G नेटवर्क पर लोग लगभग एक दिन बचा रहे हैं. यह समय ऑनलाइन गेमिंग, म्यूजिक स्ट्रीमिंग, मूवी डाउनलोड या सोशल मीडिया ब्राउजिंग पर खर्च होता है. 

इस साल आएगी Electronic Cars की बहार, सिंगल चार्ज में मिलेगी बेहतर स्पीड

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
5G network can save you almost a day India just a few steps away
Short Title
5G Network से बच सकता है आपका लगभग एक दिन, India बस कुछ कदम दूर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
5G network, 5G network in india, how long to download a movie on 5g, 5g speed in india, 5g speed vs 4g, 5g speed in mbps, 5g speed test, 5g speed test in india, 5g download speed, 5g download speed in india
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

5G Network से बच सकता है आपका लगभग एक दिन, भारत बस कुछ कदम दूर