जापान की दिग्गज कंपनी यामाहा मोटर (Yamaha Motors) भारत में नब्बे के दशक की सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल RX100 को एक बार फिर भारत में लाने वाली है. इसको लेकर बड़ा ऐलान कंपनी के ही अध्यक्ष ईशिन चिहाना ने कर दिया है. यह मोटरसाइकिल भारतीयों द्वारा खूब पसंद की गई थी. कंपनी ने इसका उत्पादन 1985 में अपने आगमन के साथ ही शुरू कर दिया था और यह साल 1996 तक लोगों के दिलों पर राज करती रही थी.
Slide Photos
Image
Caption
डिजाइन की बात करें तो अपकमिंग यामाहा RX100 को रेट्रो डिजाइन मिलेगा. इसे कंपनी के मॉडर्न प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा. यह बाइक काफी हद तक पुराने मॉडल समान ही होगी. इस बाइक में टियर-ड्राप के आकार का फ्यूल-टैंक, फ्लैट-टाइप की सीट, बड़े हैंडलबार, गोल हेडलैंप यूनिट, क्रोमेड फेंडर, अपवेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, क्लासिक-दिखने वाला टेललैंप और एक आधुनिक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है. बाइक में वायर-स्पोक व्हील्स भी दिए गए हैं.
Image
Caption
बता दें कि RX100 के पावरट्रेन की कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई हैं. हालांकि, अनुमान है कि यह भारत में उपलब्ध FZ या R रेंज की मोटरसाइकिलों की तरह ही आधुनिक 150cc इंजन के साथ आएगी. जानकारी के अनुसार यह बाइक 110 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है. वहीं एक लीटर पेट्रोल में यह 45 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है.
Image
Caption
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अपडेटेड यामाहा RX 100 में बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक से लैस होने की संभावना है. इसमें आगे की ओर टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम दिया जा सकता है. राइडिंग के लिए यह एक आरामदायक बाइक होगी.
Image
Caption
Yamaha RX100 के लॉन्च होने पर भारतीय मार्केट में इसकी सीधी टक्कर हीरों की स्पलेंडर से हो सकती है. भारत में यामाहा आरएक्स100 का आना लाखों लोगों के लिए किसी खूबसूरत सपने के पूरे होने जैसा माना जा रहा है क्योंकि इसके जरिए लोग अपने सुनहरे अतीत के पलों को याद कर पाएंगे.
Image
Caption
Yamaha RX100 के लॉन्च होने पर भारतीय मार्केट में इसकी सीधी टक्कर हीरों की स्पलेंडर से हो सकती है. भारत में यामाहा आरएक्स100 का आना लाखों लोगों के लिए किसी खूबसूरत सपने के पूरे होने जैसा माना जा रहा है क्योंकि इसके जरिए लोग अपने सुनहरे अतीत के पलों को याद कर पाएंगे.