आज के दौर में स्मार्ट बैंड और गैजेट्स की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है जिसका नतीजा यह है स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां न केवल ऐसे स्मार्ट डिवाइसेज बना रही हैं बल्कि उनके अपडेटेड वर्जन और सक्सेसर भी लॉन्च कर रही हैं. कुछ ऐसी ही एक लॉन्चिंग चाइनीज कंपनी शाओमी ने की है और अपना Xiaomi Smartband 7 लॉन्च कर दिया है.
Slide Photos
Image
Caption
शियोमी के Xiaomi Smartband 7 को लॉन्च कर दिया गया है. इस बैंड की सबसे खास बात इसका 1.62 इंच का AMOLED ऑलवेज़ ऑन डिस्प्ले है और कंपनी का दावा है कि ये बैंड सिंगल चार्ज पर 14 दिन की बैटरी लाइफ देता है. आपको बता दें कि कंपनी इसे चीन में इस साल मई में लॉन्च कर दिया था, और अब इसे य़ूरोप में पेश किया गया है.
Image
Caption
Xiaomi Smartband 7 में 1.62 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो Xiaomi के स्मार्ट बैंड में एक खास बात है और ये कंपनी इसमें सभी बैंड के मुकाबले सबसे बड़ा डिस्प्ले है. अच्छी बात ये है कि इसमें यूज़र को नोटिफिकेशन के बारे में ज़्यादा जानकारी मिलती है. Xiaomi ने स्क्रीन को ज़्यादा प्रभावी और बेहतर बनाने के लिए बैंड को रीडिज़ाइन किया है.
Image
Caption
Xiaomi Smartband 7 भी ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले के साथ आता है जो कि बजट रेंज में मिलना मुश्किल है. ये ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग के लिए 120 फिटनेस/स्पोर्ट मोड प्रदान करता है. स्मार्ट बैंड 7 में ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फिटनेस-सेंट्रिक सेंसर मिलते हैं, जो यूज़र को तब अलर्ट करता है जब SpO2 का लेवल 90% से नीचे चला जाता है. बता दें कि इसमें हार्ट रेट ट्रैकर भी शामिल है.
Image
Caption
Xiaomi का दावा है कि Smarband 7 भारी इस्तेमाल करने पर ये 15 दिन और 9 दिनों तक की बैटरी लाइफ दे सकता है, जो कि फिटनेस बैंड से लैस सुविधाओं के साथ काफी अच्छी बात है. बता दें कि भारत में Mi Band 6 की कीमत में कटौती की गई है, जिससे ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि Mi Band 7 को भारत में जल्द पेश किया जाएगा.
Image
Caption
Xiaomi Smartband 7 के स्टैंडर्ड वर्जन जो कि बिना NFC के है उसकी कीमत EUR 59.99 (करीब 4,700 रुपये) है. बैंड 7 को इंट्रोडक्ट्री प्राइज़ के तहत सिर्फ EUR 49.99 (करीब 4,100 रुपये) में उपलब्ध कराया जा रहा है. बता दें कि चीन में Mi Band 7 को CNY (करीब 2,900 रुपये में उपलब्ध कराया गया था, जो कि इसके स्टैंडर्ड वर्जन के लिए था.