फोल्डेबल स्मार्टफोन (Foldable Smartphone) का चलन मार्केट में काफी तेजी से बढ़ रही है. इसके चलते Samsung और Oppo जैसी दिग्गज कंपनियों ने फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर बाजार में खूब धमाका मचाया है. इसी के चलते अब Xiaomi भी अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और अब कपंनी अपना Xiaomi Mi MIX Fold 2 स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. इसे Fold 1 का सक्सेसर माना जा रहा है.
Slide Photos
Image
Caption
फीचर्स की बात करें तो सबसे पहला नाम फोन की जान यानी प्रोसेसर का आता है. शाओमी के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर लगा हो सकता है जो कि एक पावरफुल प्रोसेसर माना जा रहा है और इसकी टक्कर प्रीमियम स्मार्टफोन्स से होगी.
Image
Caption
लीक्स के मुताबिक मिक्स फोल्ड 2 स्मार्टफोन में 8.1 इंच का LTPO डिस्प्ले होगा जिसमें 2.5K का स्क्रीन रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट हो सकता है. मिक्स फोल्ड 2 को मिनी टैबलेट माना जा सकता है क्योंकि डिवाइस की स्क्रीन का आकार लगभग ऐपल आईपैड मिनी के जितना होगा.
Image
Caption
लीक्स के मुताबिक रिपोर्ट में बताया गया है कि मिक्स फोल्ड 2 स्मार्टफोन के दोनों डिस्प्ले पैनल (अंदर और बाहर का डिस्प्ले) हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेंगे जिससे यूजर्स को दोनों तरफ बेहतरीन स्क्रीन का मजा मिलेगा.
Image
Caption
इस फोन में फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,020mAh की बैटरी होने की संभावनाएं है. इसके साथ ही इसमें स्टाइलस सपोर्ट भी मिलेगा. यह माना जा रहा है कि Xiaomi का फोल्डेबल स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 3 और ऐपल आईपैड प्रो दोनों को कड़ी टक्कर दे सकता है, क्योंकि ये दोनों डिवाइस स्टाइलस सपोर्ट के साथ आते हैं.
Image
Caption
वहीं जानकारी के मुताबिक कंपनी मिक्स फोल्ड 2 फोल्डेबल स्मार्टफोन इस साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च हो सकता है. ऐसे में अब यह देखना होगा फोन यूजर्स के बीच कितना लोकप्रिय होता है.