जापान में दुनिया की पहली DMV शुरू की गई है. इसका इस्तेमाल सार्वजनिक परिवहन के लिए किया जाएगा. डुअल मोड व्हीकल तकनीक के लिहाज से बहुत उम्दा और किफायती होती हैं. क्या है इसकी खासियत, क्यों Public Transport के लिए है अहम, जानें सभी बातें.
Slide Photos
Image
Caption
DMV को सड़क और रेलवे ट्रैक दोनों पर इस्तेमाल कर सकते हैं. मिनीबस की तरह दिखने वाली DMV में रेग्युलर रबड़ टायरों का इस्तेमाल होता है. इसमें स्टील के पहिये लगे होते हैं. मजबूती और स्पीड के लिहाज से यब जबरदस्त कॉम्बिनेशन है.
Image
Caption
सार्वजनिक परिवहन को मजबूत बनाने के लिए DMV को बहुत उपयोगी माना जाता है. इसकी वजह है कि अपनी खास बनावट की वजह से यह सड़कों पर दौड़ने के साथ ही रेलवे ट्रैक पर भी चल सकती है.
Image
Caption
DMV को सबसे पहले सार्वजनिक परिवहन के लिए जापान के कायो में उतारा गया है. सड़क पर चलते हुए अगर आप DMV देखें, तो कुछ भी खास नहीं लगेगा. हालांकि, इंटरचेंज एक्सचेंज स्टेशनों पर टायर का अगला हिस्सा इसे ऊपर की ओर उठाता है और फिर धकेलकर रेलवे ट्रैक की ओर ले जाता है. यह देखना जरूर दिलचस्प अनुभव होगा.
Image
Caption
DMV की स्पीड भी काफी अच्छी है. सड़कों पर यह 100 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. रेलवे ट्रैक पर इसकी स्पीड सड़क की तुलना में कम है और यह 60 किमी प्रति घंटे तक रहेगी.
Image
Caption
डीएमवी के कई फायदे हैं जिसमें सबसे बड़ा फायदा पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मजबूत बनाना है. दूर-दराज के हिस्से में जहां रेलवे ट्रैक या सड़क में से एक ही चीज पहुंचती है, वहां तक पहुंचने के लिए DMV उपयोगी है.
(साभार: सभी तस्वीरें DMV Japan के ट्विटर अकाउंट से ली गई हैं.)