पॉपुलर सोशल मीडिया एप्लिकेशन वाट्सऐप के दुनियामें सबसे ज्यादा डाउनलोड हैं. कंपनी का मालिकाना हक अब मेटा के पास है. प्लेटफॉर्म पर दिन प्रतिदिन नए और धमाकेदार फीचर्स लॉन्च हो रहे हैं. अब उन लोगों के लिए एक कमाल का फीचर सामने आया है जो कि आए दिन अपना फोन बदलते हैं. ऐसे में अहम यह है कि अक्सर लोगों की चैट बर्बाद हो जाती है. नए फीचर से लोगों का चैट ट्रांसफर करने का काम आसान हो जाएगा.
Slide Photos
Image
Caption
WhatsApp ने हाल ही में प्रॉक्सी फीचर का ऐलान किया है जिसकी मदद से यूजर्स इंटरनेट या एप बैन होने की स्थिति में भी मैसेज भेज और प्राप्त कर सकेंगे. अब WhatsApp ने एक और नया फीचर लाने वाला है. नए अपडेट के बाद WhatsApp के यूजर्स अपने एंड्रॉयड फोन के चैट को आसानी से किसी दूसरे एंड्रॉयड फोन में ट्रांसफर कर सकेंगे.
Image
Caption
इसके लिए पहले से चैट बैकअप की जरूरत नहीं होगी यानी यदि आपने पहले से अपने चैट का बैकअप नहीं लिया है तो भी आप चैट को दूसरे फोन में ट्रांसफर कर सकेंगे। फिलहाल WhatsApp चैट तभी ट्रांसफर होता है जब पहले से किसी क्लाउड अकाउंट में उसका बैकअप लिया गया हो.
Image
Caption
बता दें कि पहले यूजर्स को वाट्सऐप का डाटा सेव करने के लिए गूगल ड्राइव का सहारा लेना पड़ता है. वहीं अब व्हाट्सएप के तमाम अपकिंग फीचर को ट्रैक करने वाली साइट WABetaInfo ने इस नए फीचर की जानकारी दी है. WhatsApp के इस फीचर की टेस्टिंग व्हाट्सएप के एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.23.1.26 पर हो रही है.
Image
Caption
नए फीचर को एप की सेटिंग टैब में देखा जा सकता है. चैट को ट्रांसफर करने के लिए एक QR कोड को स्कैन करने की जरूरत होगी. रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp के इस नए फीचर को फिलहाल बीटा वर्जन पर टेस्ट किया जा रहा है.
Image
Caption
जानकारी के मुताबिक इस नए फीचर के लॉन्च होने की अभी आधिकारिक कोई खबर नहीं है. इस फीचर के आने के बाद एंड्रॉयड चैट को ट्रांसफर करना काफी आसान हो जाएगा, क्योंकि कई लोग अपने चैट का बैकअप अभी भी नहीं लेते हैं.