देश में एसयूवी कारों के प्रति दिवानगी लगातार बढ़ रही है. वहीं इसमें भी एख खास सेगमेंट ऑफ रोड एसयूवी का है. इसको लेकर लोगों में खासा क्रेज देखने को मिल रहा है. महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा जैसी एसयूवी की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऑफ रोड एसयूवी की दुनिया में अब एक कंपनी धमाकेदार एंट्री करने जा रही है. मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) ही जल्द ही भारत की सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी. आपको बता दें कि भारत में मारुति के पुराने जिप्सी मॉडल को काफी पसंद किया गया था.
Slide Photos
Image
Caption
अब से पहले Maruti Jimny को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है. Jimny Sierra को जापान तथा यूरोप में लांच किया जा चुका हैं और यह वहां की काफी पॉपुलर कार बन चुकी है. इस एसयूवी को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है जिसके चलते इसका भारत में खूब इंतजार किया जा रहा है.
Image
Caption
Maruti Suzuki ने 2020 के ऑटो-एक्सपो में तीन डोर वाले जिम्नी सिएरा (Jimny Sierra) को पेश किया था. लेकिन विशेषज्ञ बताते हैं कि भारत में इसे 5 डोर वैरिएंट को पेश किया जाएगा है. जानकारी के मुताबिक मारुति जिम्नी को भारत से एक्सपोर्ट किया जाएगा.
Image
Caption
Maruti Jimny एसयूवी में 1.5-लीटर का नेचुरली पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. यह इंजन 103 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इस गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन आ सकता है. इसमें 4 व्हील ड्राइव हो सकता है. इस एसयूवी को माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है.
Image
Caption
Maruti Jimny में ऐप्पल कार-प्ले और एंड्रायड ऑटो सपोर्ट वाला 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया हो सकता है. इस एसयूवी में हाई बीम सपोर्ट के साथ ऑटो एलईडी हैड लैंप, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं जो कि एडवंचर के साथ कंफर्ट भी प्रदान करते हैं.
Image
Caption
आपको बता दें कि भारत में इस समय इस सेगमेंट में महिंद्रा की थार ने राज स्थापित कर रखा है. इसके अलावा फोर्स की गुरखा का भी भारतीय ग्राहकों को भी खूब पसंद आई है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि मारुति की जिम्नी को भारत में अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा.